Rahu: नहीं लगता है मन, बनी रहती है भ्रम की स्थिति तो समझ लें ये ग्रह दे रहा है अशुभ फल, ऐसे करें ठीक
Rahu: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में ग्रहों के शुभ और अशुभ प्रभावों के बारे में बताया गया है. जब कोई ग्रह अशुभ होता है तो उसका प्रभाव मनुष्य पर पड़ता है.
![Rahu: नहीं लगता है मन, बनी रहती है भ्रम की स्थिति तो समझ लें ये ग्रह दे रहा है अशुभ फल, ऐसे करें ठीक Rahu is bad in horoscope kundli Loss of money destruction of accumulated capital addiction and spoils health Rahu: नहीं लगता है मन, बनी रहती है भ्रम की स्थिति तो समझ लें ये ग्रह दे रहा है अशुभ फल, ऐसे करें ठीक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/06/e6a93916acbae48466dd99856c2266f51665039036910257_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahu: राहु को ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में पाप ग्रह माना गया है. राहु एक प्रभावशाली ग्रह है. इस ग्रह को कलियुग में सबसे महत्वपूर्ण माना गया है. राहु को एक मायवी ग्रह भी कहा जाता है. राहु के बारे में मान्यता है कि जीवन में जो अचानक होता है उसके पीछे इसी ग्रह का हाथ होता है. ये किसी को भी रंक से राजा और राजा से रंक बनाने की क्षमता रखता है. राहु अशुभ होने पर भ्रम और तनाव भी देता है.
राहु अशुभ है? कैसे लगाएं पता
राहु जब अशुभ होता है तो ये कई प्रकार की समस्याएं देता है. राहु के खराब होने पर ये तनाव में वृद्धि करता है. व्यक्ति के मन में बुरे ख्याल आने लगते हैं. जमा पूंजी तेजी से घटने लगती है. किसी काम में सफलता नहीं मिलती है. संबंध खराब होने लगते हैं और वाणी दूषित हो जाती है. व्यक्ति बुरी संगत में फंस जाता है. नशे की लत लग जाती है. चरित्र खराब होने लगता है. क्रोध में वृद्धि होती है. व्यक्ति स्वच्छता के नियमों का पालन नहीं करता है. अंधेरे में और एकांत में रहना उसे अच्छा लगने लगता है.
राहु अशुभ हो तो जाएं सावधान
जीवन में ऊपर बताए गए लक्षण यदि महसूस होने लगें तो तुरंत सावधान हो जाना चाहिए ये आपके लिए खतरे की घंटी भी हो सकती है. राहु के प्रभाव को कम करने की कोशिश करनी चाहिए. कुंडली में राहु की स्थिति का पता लगाना चाहिए और ये देखना चाहिए कि क्या राहु से बनने वाले अशुभ योग जैसे, कालसर्प दोष, पितृ दोष, चंडाल योग, ग्रहण योग, अंगारक योग आदि तो नहीं बन रहे हैं. यदि ऐसा है तो इनका विधिवत उपाय करना चाहिए.
राहु का उपाय (Rahu Upay)
राहु को ठीक रखने के लिए आप ये उपाय भी कर सकते हैं-
- शरीर में पानी की कमी न होने दें.
- रसोई घर में बैठकर भोजन ग्रहण करें.
- कुत्ते की सेवा करें.
- जल का दान करें.
- ड्रग, शराब और ध्रुमपान से दूर रहें.
- घर में गंदगी न रखें.
- समय पर शेव बनाएं, स्वच्छ कपडे़ पहनें.
- जीवनशैली को अनुशासित बनाएं.
- बुजुर्गों का सम्मान करें.
- ज्ञान में वृद्धि करें.
- अच्छा संगीत सुनें.
राहु का मंत्र--ॐ रां राहवे नम:
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)