Rahu: राहु खराब होने पर करना पड़ता है इन मुश्किलों का सामना, जानें
Rahu: 9 ग्रहों में राहु और केतु को क्रूर माना गया है. राहु-केतु को छाया ग्रह के रूप में जाना जाता है.आइये जाने कैसे आप इस बात का पता खुद लगा सकते हैं कि आप पर राहु दोष है या नहीं.
Rahu: राहु ग्रह को क्रूर ग्रह माना गया है. अगर किसी का राहु ग्रह खराब होता है तो उसका असर उसकी मानसिक स्थिति पर पड़ता है.राहु के खराब होने से व्यक्ति का दिमाग असंतुलित हो जाता है और वो अधिकतर भ्रमित रहने लगता है.
राहु के खराब होने से बहुत सी अशुभ घटनाएं व्यक्ति के साथ होने लगती है. आइये आज हम बात करेंगे कि खुद कैसे पता लगाएं कि हमारा खुद का राहु खराब है या नहीं.
राहु दोष के लक्षण (Rahu Dosh Symptoms)
राहु अगर किसी व्यक्ति का खराब है तो उसके देखने की ताकत गलत होती है, सुनने की ताकत गलत होती है,सूंगने की ताकत गलत होती है और स्वाद की ताकत गलत होती है. यानि अगर आप इनमें से कोई भी चीज कर रहे हैं तो आपको उसका होना समझ नहीं आएगा.
दुनिया के अंदर बहुत से लोगों है जिनको खाने का स्वाद नहीं आता, जिनको सुगंध (Smell) नहीं आती, दुनिया में बहुत से लोगों को सुना हुआ उल्टा सुनाई देता है, कहा हुआ उल्टा समझ आता है. जिनका राहु खराब है उनके साथ ऐसा होता है. जिनता राहु सही है वो सही देखते हैं, सही सुनते हैं, सही समझते हैं, सही स्वाद भी पाते हैं.
जिसका टेस्ट (Taste)अच्छा है, जो सही चीज के टेस्ट को सही से पहचानता है उसका राहु अच्हा है.
राहु को सही करने के उपाय (Rahu Upay)
- कुंडली में राहु की स्थिति ठीक करने के लिए हर सोमवार और शनिवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और काले तिल अर्पित करें.
- सुबह स्नान करने के बाद 'ऊँ रां राहवे नम:' मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए.
- पानी में कुश डालकर नहाने से भी कुंडली से राहु दोष कम होता है.
- बुधवार से शुरू करके सात दिनों तक काले कुत्ते को मीठी रोटी खिलाने से राहु दोष काफी कम हो जाता है.
- नीले कपड़ों से दूरी बनाकर रखें.
- राहु के नकारात्मक प्रभाव को कम करने के लिए शिव जी की आराधना करें.
Karwa Chauth 2024 Date: करवा चौथ 2024 में कब ? जानें डेट, पूजा मुहूर्त, चांद निकलने का समय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.