Rahu-Ketu जॉब और धन से जुड़े मामलों में अचानक परेशानी देते हैं, इन ग्रहों को ऐसे करें शांत
जॉब और करियर (Job And Career) को लेकर जब अचानक दिक्कतें आने लगें तो सावधान हो जाना चाहिए.जीवन में अचानक होने वाली घटनाओं के पीछे राहु और केतु की अहम भूमिका होती है.राहु (Rahu)और केतु (Ketu) को कैसे शांत किया जाए, आइए जानते हैं उपाय.
![Rahu-Ketu जॉब और धन से जुड़े मामलों में अचानक परेशानी देते हैं, इन ग्रहों को ऐसे करें शांत Rahu Ketu Bad for Married Life Love Relation Trouble In Job Education And Career Know Remedies Rahu-Ketu जॉब और धन से जुड़े मामलों में अचानक परेशानी देते हैं, इन ग्रहों को ऐसे करें शांत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/15/0f017549f67b130b40f067d9f679881b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Remedy For Rahu And Ketu: राहु और केतु को ज्योतिष शास्त्र में पाप ग्रह माना गया है. ये दोनों ग्रह ऐसे हैं जो सदैव ही वक्री रहते हैं. यानि हमेशा ही उल्टी चाल चलते हैं. जीवन में मिलने वाली सफलता और असफलता के पीछे राहु और केतु का बड़ा हाथ होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु-केतु को जीवन में अचानक होने वाली घटनाओं का कारक माना गया है. राहु और केतु को पाप ग्रह माना गया है. लेकिन इसका अर्थ ये नहीं कि ये हमेशा ही अशुभ फल प्रदान करते हैं. राहु और केतु से बनने वाले योगों में कालसर्प दोष और पितृ दोष प्रमुख हैं. जिन लोगों की कुंडली में राहु और केतु से निर्मित कोई दोष होता है, उन्हें जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
राहु-केतु अशुभ हैं, कैसे लगाएं पता
राहु और केतु जब अशुभ होते हैं तो इसका पता जन्म कुंडली में स्थिति, दशा, अंर्तदशा को देख लगाया जा सकता है. यदि कुंडली नहीं है तो भी इसका पता लगाया जाता है. इसके लिए इन बातों पर गौर करना चाहिए-
- अचाकन कार्यों में बाधा आने लगती है.
- जमा पूंजी नष्ट होने लगती है.
- संतान संबंधी दिक्कत आती है.
- संबंधों में भ्रम और तनाव की स्थिति बनने लगती है.
- जॉब, करियर, शिक्षा में रूकावट आने लगती है.
- बिजनेस में अचानक हानि होने लगती है.
- दांपत्य जीवन में कलह और तनाव शुरू हो जाता है.
गंभीर रोग सताने लगता है. - वाणी खराब हो जाती है.
- व्यक्ति बुरी संगत में फंस जाता है.
- नशे आदि की लत लग जाती है.
राहु और केतु शुभ होने पर क्या फल देते हैं
राहु और केतु शुभ फल भी प्रदान करते हैं. जीवन में अचानक सफलता दिलाते हैं. व्यक्ति को रंक से राजा बना देते हैं. जीवन में जब इस तरह की स्थितियां महसूस होने लगें तो समझ लेना चाहिए, कि ये दोनों ग्रह शुभ फल प्रदान करते हैं. इसके साथ ये फल भी प्रदान करते हैं-
- व्यक्ति को जीवन की सत्यता से रूबरू कराते हैं.
- मोक्ष की तरफ व्यक्ति अग्रसर होता है.
- रहस्मय ज्ञान की तरफ व्यक्ति की रूचि बढ़ती है.
- कूटनीति, राजनीति में सफलता प्राप्त करता है.
- विदेश यात्राएं कराता है.
- खोज और शोध कराता है.
राहु-केतु के उपाय
- राहु उपाय
गणेश जी की पूजा करें. किसी का अनादर न करें. नशा आदि न करें. गुरुजनों का सम्मान करें. रसोई में बैठकर भोजन करें. पानी की कमी शरीर में न होने दें. झूठ न बोलें. किसी को धोखा न दें. - केतु उपाय
बच्चों को प्यार करें, उन्हें उपहार प्रदान करें. पशु-पक्षियों की सेवा करें. निर्धन लोगों की मदद करें.
यह भी पढ़ें:
Guru Vakri 2021: 20 जून को देव गुरु बृहस्पति कुंभ राशि में होंगे वक्री, जानें शुभ- अशुभ फल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)