Rahu Ketu Transit 2022, Rahu-Ketu Gochar 2022 : ज्योतिष शास्त्र में राहु और केतु को पाप ग्रह माना गया है. ये छाया ग्रह भी बताए गए हैं. ये दोनों छाया ग्रह जब राशि परिवर्तन करते हैं तो व्यक्ति की कुंडली पर शुभ अशुभ प्रभाव डालते हैं. राहु जब अशुभ होता है तो जीवन में ढेरों परेशानियों का सामना करना पड़ता है. राहु के प्रभाव से व्यक्ति नकारात्मक हो जाता है. राहु मिथुन राशि में उच्च का होता है और धनु राशि में नीच भाव में होता है. यह ग्रह करीब 18 महीने बाद राशि परिवर्तन करता है. आने वाले 12 अप्रैल 2022 से राहु मेष राशि और केतु तुला राशि में में गोचर करेगा. किन राशि के जातकों पर इस गोचर का शुभ परिणाम देखने को मिलेगा.
मेष राशि (Aries)- ज्योतिष अनुसार मेष राशि के जातकों के लिए राहु गोचर शुभ परिणाम लाने वाला है. जातक के वेतन में वृद्धि हो सकती है. धन लाभ होने की संभावना है. धन वृद्धि के कई नए रास्ते खुल जाएंगे. धन कहीं पर निवेश कर सकते हैं. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि के जातकों के लिए भी राहु गोचर शुभ साबित होने वाला है. नौकरी ढूंढ रहे जातकों को अच्छी नौकरी मिल सकती है. इनकम बढ़ सकती है. ऑफिस आदि में पदोन्नति हो सकती है. कार्यस्थल पर आपके काम की सराहना की जाएगी. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अनुकूल समय है.
ठीक एक महीने बाद इन राशि वालों की बदलने जा रही है किस्मत, बाधा, परेशानी और कष्ट हो जाएंगे मुक्त
तुला राशि (Libra)- राहु गोचर के दौरान तुला राशि के जातक अच्छी कमाई में कामयाब रहेंगे. इस समय आर्थिक लाभ हो सकता है. इस दौरान खुद को भटकने न दें. ऐसा करने से आप ऊंचामुकाम हासिल कर सकते हैं.
मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि के जातकों के लिए भी ये समय काफी अनुकूल रहेगा. यात्रा का योग बन रहा है. इससे धन होने की संभावना है. वहीं, नौकरी भी बदल सकते हैं. इतना ही नहीं, कार्यस्थल पर किसी काम में बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Scorpio : मुश्किल नहीं नामुमकिन होता है इस राशि के लोगों को समझना, लक्ष्मी जी की रहती है विशेष कृपा