Rahu-Ketu: कुंडली में राहु-केतु का दोष जीवन में लाता है कई संकट, इससे मुक्ति के लिए करें ये उपाय
Rahu Ketu Remedies: राहु -केतु दोष व्यक्ति के जीवन में कई तरह का संकट लाता है. इन संकटों की मुक्ति के लिए व्यक्ति को ये उपाय जल्द ही शुरू कर देने चाहिए.
Rahu Ketu Dosha in Kundali, Rahu Ketu Upay: ज्योतिष शास्त्र में राहु-केतु को छाया ग्रह और पापी ग्रह कहा गया है. जिस व्यक्ति की कुंडली में राहु या केतु का दोष होता है. उसे जीवन में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. उसका जीवन कई तरह की मुसीबतों से घिर जाता है. जीवन में एक समस्या से छुटकारा नही पाता है कि दूसरी समस्या आ जाती है. इस लिए राहु- केतु के दोष से मुक्ति के लिए जल्द से जल्द उपाय करने चाहिए. इन उपायों को करने से राहु दोष और केतु दोष के असर को कम किया जा सकता है.
राहु केतु के बुरे असर से बचने के उपाय
- राहु और केतु को छाया ग्रह कहा गया है. इनके बुरे असर को कम करने लिए मां दुर्गा की विधि –विधान से पूजा अर्चना की जाती है. मान्यता है कि जिन पर मां दुर्गा की कृपा होती है. उसके ऊपर राहु और केतु का बुरा असर नहीं होता है.
- राहु और केतु के बुरे प्रभाव से निजात पाने के लिए नाग पर नाचते हुए भगवान श्री कृष्ण की रोजाना पूजा करें. प्रतिदिन पूजा के दौरान 108 बार ओम नम: भगवते वासुदेवाय मंत्र का जप करें.
- जो लोग राहु और केतु के दोष से पीड़ित हैं उन्हें राहु-केतु ग्रह से संबंधित चीजें दान करना चाहिए तथा नियमानुसार रोजाना इनके बीज मंत्रों का जाप करें. मान्यता है कि ऐसा करने से इनका असर कम होता है.
- राहु-केतु से पीड़ित व्यक्तियों को किसी गरीब कन्या के विवाह में यथा शक्ति दान दें. शास्त्रों में कपिला गाय का दान देना उत्तम माना गया है. मान्यता है कि इससे राहु केतु के बुरे असर को कम किया जा सकता है.
- जिन लोगों की कुंडली में राहु दोष है उन्हें हल्के नीले रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए.
- जिनकी कुंडली में केतु दोष है उन्हें हल्के गुलाबी रंग के कपड़े पहनने और दान देने चाहिए.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.