Lucky Zodiac: ज्योतिष शास्त्र में ग्रह-नक्षत्रों का विशेष महत्व माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह निश्चित समय पर राशि परिवर्तन करता है जिसकी वजह से अन्य ग्रहों के साथ उसकी युति बनती है. ग्रहों की युति से कई शुभ-अशुभ योग बनते हैं जिसका प्रभाव राशियों पर पड़ता है. अक्टूबर के महीने में 30 तारीख को दो महत्वपूर्ण ग्रहों का परिवर्तन होने जा रहा है. इस दिन राहु मीन राशि में और केतु कन्या राशि में प्रवेश करेगा. दोनों ग्रहों का राशि परिवर्तन के परिणाम स्वरूप कुछ राशि के जातकों को करियर-कारोबार में खूब तरक्की मिलेगी.
कन्या राशि (Virgo)
राहु-केतु के राशि परिवर्तन से कन्या राशि वालों को बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे. आपका जीवन खुशहाली से भर जाएगा. नौकरी में आपके तरक्की के योग बनेंगे. कार्यस्थल पर अतिरिक्त मान सम्मान मिलेगा. अधिकारी आपके काम से बहुत प्रसन्न रहेंगे. आय में वृद्धि होने की संभावना है. ऑफिस की तरफ से कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. किसी अन्य स्रोत से भी आय की प्राप्ति हो सकती है. कारोबार में लाभ मिलेगा. इस राशि के जातकों को अचानक से पुराना फंसा हुआ धन कहीं से मिल सकता है. आपको दोस्तों और परिवार का पूरा साथ मिलेगा.
मीन राशि (Pisces)
राहु-केतु के राशि परिवर्तन से मीन राशि वालों का भाग्य खुल जाएगा. आप कोई बड़ा निवेश कर सकेंगे. आपको पैतृक संपत्ति का भी लाभ हो सकता है. भवन निर्माण कार्य की योजना साकार हो सकती है. किसी कानूनी विवाद में आपको सफलता मिलेगी. जीवनसाथी के साथ चल रहा पुराना मनमुटाव दूर सकता है. घर में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे. अध्यात्म की तरफ आपकी रुचि बढ़ेगी. परिवार के साथ किसी तीर्थ यात्रा पर भी जा सकते हैं. आपके मेहनत में अच्छे परिणाम मिलेंगे. प्रेम संबंधों के अच्छे फल मिलेंगे. आपकी सेहत में भी पहले से सुधार होगा. हर काम में अच्छे परिणाम मिलेंगे.
ये भी पढ़ें
कैसे करें श्राद्ध, क्या है विधि, जानें किसे है श्राद्ध करने का अधिकार
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.