Rahu Ketu Tips For Kitchen: घर परिवार को किसी भी काली छाया से बचाने के लिए हर मनुष्य तरह-तरह का उपाय करता रहता है. किसी भी कीमत पर घर में सुख शांति समृद्धि बनी रहे, इसके लिए हर संभव प्रयास करता है. घर में राहु केतु का वास न हो. इसके लिए आवश्यक है कि किचन को बहुत अच्छे तरीके से व्यवस्थित किया जाए. घर में रहने वाले लोगों की मानसिक स्थिति और शारीरिक स्वास्थ्य उत्तम रहे. इसके लिए घर को वास्तु के अनुसार सजाना चाहिए. माता लक्ष्मी का आगमन घर में सदा होता रहे. इससे कारोबार में वृद्धि होती है. और गृह क्लेश से छुटकारा मिलता है.


इन दो वस्तुओं का रखें विशेष ध्यान


घर के किचन में रखे हुए तवा और कड़ाही का सीधा संबंध राहु और केतु से होता है. अगर तवा और कड़ाही को व्यवस्थित तरीके से साफ सुथरा नहीं रखा गया. घर में राहु केतु का वास हो जाता है और दरिद्रता बढ़ती है. तवे और कड़ाही को हमेशा किचन के दाहिनी ओर रखना चाहिए, बाएं ओर नहीं रखना चाहिए. इससे धन हानि की संभावना बनती है. खाना बनाकर के चूल्हे पर कभी भी तवा और कडाही को नहीं छोड़ना चाहिए. तावे को रोटी सेकने के बाद उसके ऊपर थोड़ा सा नमक डाल देना चाहिए.


इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और मानसिक शांति प्राप्त होती है. सारे दुखों से छुटकारा पाने के लिए, कड़ाही और तवे को चिकनाई युक्त नहीं छोड़ना चाहिए. उसमें थोड़ा थोड़ा नमक डालकर तब उसे साफ करना चाहिए. किचन में रखें यह दोनों सामान राहु और केतु का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसलिए आवश्यक है इनके प्रति उचित जानकारी रहे. जिससे घर में संपन्नता आए.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.