Rahu Ketu Transit 2022 : ज्योतिष शास्त्र में दो ग्रहों को बेहद रहस्मय माना गया है. इन ग्रहों को मायवी भी कहा गया है. राहु-केतु को छाया ग्रह माना गया है, लेकिन ये कलियुग में ये सबसे प्रभावी ग्रह बताए गए हैं. राहु जहां जीवन में अचानक होने वाली घटनाओं का कारक है, वहीं केतु मोक्ष का कारक है. ये अशुभ  फल देने के साथ शुभ परिणाम भी देते हैं. ये जीवन में अप्रत्याशित फल देते हैं. 


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन दोनों को अपनी राशि परिवर्तन में लगभग 18 महीने का समय लग जाता है. इन ग्रहों की विशेष बात यह है कि ये दोनों ग्रह हमेशा वक्री चाल ही चलते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 अप्रैल 2022 को ये दोनों ग्रह राशि बदल चुके हैं. वर्तमान समय में मेष राशि में राहु और तुला राशि में केतु का गोचर हो रहा है. आइए जानते हैं राहु-केतु के इस गोचर का प्रभाव किन राशियों पर पड़ेगा.


वृषभ राशि (Taurus)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृषभ राशि के जातकों के लिए राहु-केतु का गोचर शुभ रहने वाला है. इस गोचर से आपको विशेष लाभ मिलेगा. करियर में तरक्की हासिल करेंगे. वहीं, इस दौरान आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है. गोचर अवधि में आप अपने करियर पर विशेष ध्यान देंगे. कुल मिलाकर ये समय आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. 


मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि के जातकों के लिए ये समय शुभ रहने वाला है. मिथुन राशि के जातकों के आर्थिक स्थिति में सुधार आ सकता है. रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. शेयर मार्केट में इंवेस्ट करने वाले लोगों को इस अवधि में लाभ होगा. वहीं, बिजनेस यात्रा के दौरान लाभ प्राप्त हो सकता है. 


तुला राशि (Libra)- ज्योतिषीयों का कहना है कि तुला राशि की कुंडली में राहु-केतु शुभ स्थिति में होने के कारण उन्हें जबरदस्त लाभ प्रदान करेंगे. आमदनी में वृद्धि हो सकती है. करियर में तरक्की मिल सकती है. वहीं, बिजनेस में लाभ होगा. 


कुंभ राशि (Aquarius)- इस राशि के जातकों के लिए भी ये गोचर लाभप्रद रहने वाला है. आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलेगा. धन प्राप्ति के कई नए रास्ते खुलेंगे. आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी कि गए प्रयासों का इस अवधि में अच्छा लाभ प्राप्त होगा. 


Saturn Transit 2022 : शनि 30 साल बाद आ रहे हैं अपनी प्रिय राशि में, इन राशि वालों से कह रहे हैं शनि देव, 'स्वागत नहीं करोगे हमारा'


Benefits of Tulsi : तुलसी की पत्तियां हैं बड़े काम की, पॉजिटिव एनर्जी में करती है वृद्धि, धन के भी खोलती हैं रास्ते


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.