Rahu Gochar Effect: 2023 तक इन राशि वालों पर बरसेगी राहु की कृपा, बिजनेस-नौकरी में देंगे बेहिसाब तरक्की-पैसा
Rahu Gochar Effect: राहु और केतु के राशि परिवर्तन से लोगों के जनजीवन पर विशेष प्रभाव पड़ता है. इनकी चाल हमेशा अन्य ग्रहों से भिन्न रहती है. इसका प्रभाव सभी राशियों पर अलग-अलग पड़ता है.
Rahu Gochar Effect: राहु और केतु की चाल हमेशा उल्टी होती है. यह जिन राशियों में प्रवेश करते हैं उन राशि वाले जातकों पर अनुकूल प्रभाव नहीं डालते हैं. अपने विलक्षण चाल की वजह से जनमानस के जीवन पर विभिन्न तरह के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालते रहते हैं. राहु केतु का गोचर कुछ राशियों पर अनुकूल प्रभाव डालेगा. धन, यश और वैभव में वृद्धि होगी. बिजनेस और नौकरी में भी बेहिसाब तरक्की होगी. राहु और केतु का संबंध सूर्य और चंद्र से ही है. इसकी वजह से ये विभिन्न राशियों पर विभिन्न तरह के प्रभाव डालते हैं.
इन राशियों पर पड़ेगा सकारात्मक प्रभाव
कर्क राशि
कर्क राशि वाले जातकों पर राहु के गोचर का प्रभाव सकारात्मक पड़ेगा. इनको बिजनेस में सफलता मिलेगी. कारोबार में वृद्धि के आसार हैं. नया घर और नया वाहन का योग बन रहा है. इस समय इन्हें बहुत धैर्य और संयम से काम लेना होगा. कोई रुका हुआ कार्य संपन्न हो सकता है. नए बिजनेस की शुरुआत हो सकती है.
मिथुन राशि
राहु और केतु के गोचर का असर मिथुन राशि वाले जातकों पर भी पड़ेगा. इन्हें आकस्मिक धन प्राप्त हो सकता है. इनके मान सम्मान में वृद्धि होगी. नौकरी में पदोन्नति के आसार हैं. पद प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी. समाज में इनका कद बढ़ेगा. अगर राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय हैं, तो इन्हें आशातीत सफलता मिलने की उम्मीद है. इस समय यह किसी से बहस बिल्कुल न करें. लोगों को सम्मान दें.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वाले जातकों पर राहु और केतु के गोचर का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. यह स्थिति वृषभ राशि वाले लोगों के लिए अनुकूल है. इस समय इन्हें अपने कारोबार में सफलता प्राप्त होगी. माता लक्ष्मी की विशेष कृपा होने के कारण बेहिसाब धन दौलत मिलने की उम्मीद है. इनका आर्थिक लाभ पिछले कई वर्षों के अपेक्षा अधिक होगा. इसलिए इन्हें अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए और सोच समझ कर अपना निर्णय लेना चाहिए.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.