(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rahu Mahadasha: राहु की महादशा कर देती है जीवन बर्बाद, जानें कैसे कम होगा दुष्प्रभाव
Rahu Dosh Remedies: राहु को ज्योतिष में महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है. यह छाया ग्रहों में से एक है जिसे अशुभ माना जाता है. राहु की महादशा बहुत कष्टदायी होती है. जानते हैं इसके उपायों के बारे में.
Rahu Dosh Symptoms: राहु को एक नकारात्मक ग्रह माना जाता है. वैदिक ज्योतिष में इसे पापी और क्रूर ग्रह माना गया है. कुंडली में राहु अशुभ हो तो व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. व्यक्ति के जीवन में कई अशुभ घटनाएं होने लगती हैं. राहु की महादशा करीब 18 साल तक रहती है. ऐसे में व्यक्ति को जीवन में 18 सालों तक कई तरह के उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है. राहु की महादशा व्यक्ति को दर-दर भटकने पर मजबूर कर देती है.
राहु की महादशा के लक्षण
राहु की महादशा ज्यादातर लोगों को बर्बाद कर देती है. राहु की दशा में व्यक्ति अपने लक्ष्य से भटक जाता है. लाख मेहनत करने के बाद भी व्यक्ति को उसकी मेहनत के बराबर फल नहीं मिलता है. नौकरी या कारोबार में व्यक्ति को बहुत घाटा उठाना पड़ता है. इसकी महादशा से व्यक्ति नशे का आदी हो जाता है. प्रतिभा और ऊर्जावान होते हुए भी वह खाली बैठा रहता है. राहु की महादशा में नींद न आना, डरावने सपने, सोते समय बार-बार डरना, शरीर में कमजोरी और बहुत ज्यादा आलस जैसे लक्षणों का सामना करना पड़ता है.
कुंडली में राहु की स्थिति अशुभ हो तो व्यक्ति को हर काम में प्रतिकूल फलों की प्राप्ति होती है. इस दौरान व्यक्ति की बुद्धि फिर जाती है और वो झल-कपट से पैसे कमाने लगता है. राहु के कमजोर होने पर व्यक्ति को मानसिक अस्थिरता,आंतों की समस्या,अल्सर और गैस्ट्रिक जैसी समस्याएं होने लगती हैं.
राहु के अशुभ प्रभावों को कम करने के उपाय
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी जातक की कुंडली में राहु दोष हो तो राहु की महादशा के दौरान उसे भगवान शिव और भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. इससे खास लाभ मिलता है. शिव और विष्णु भगवान की आराधना से व्यक्ति को हर तरह के कष्टों से निजात मिलती है.
- जिस व्यक्ति पर राहु की महादशा हो उसे दुष्प्रभावों को कम करने के लिए हर बुधवार को काले रंग के कुत्ते को मीठी रोटी खिलानी चाहिए. इससे राहु के अशुभ प्रभाव कम होते हैं और राहु दोष शांत होने लगता है.
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो लोग राहु दोष से परेशान हों उन्हें नहाने के पानी में नियमित रूप से काले तिल डालकर स्नान करना चाहिए. इससे कार्यों मे अनुकूल परिणामों की प्राप्ति होती है.
- राहु के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए नियमित रूप से राहु के मंत्र 'ॐ रां राहवे नमः' मंत्र का जाप करना चाहिए. चंदन की धूप का धुआं घर में करने से भी राहु की महादशा से राहत मिलती है.
ये भी पढ़ें
साल की अंतिम एकादशी आज, जानें मोक्षदा एकादशी के दिन क्यों करना चाहिए दान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.