Rahu Nakshatra Transit 2022, Rahu Nakshatra Parivartan 2022 : राहु को ज्योतिष शास्त्र में पाप ग्रह माना गया है. राहु अभी मेष राशि में विराजमान है. जो कि मंगल की राशि मानी जाती है. मेष राशि में राहु के साथ शुक्र भी मौजूद हैं. माना जाता है कि राहु और शुक्र की मित्रता है. इसलिए इनकी युति लाभकारी मानी जाती है. वहीं अब राहु कृत्तिका नक्षत्र से निकल कर भरणी नक्षत्र में आ रहे हैं. इसका क्या फल होगा आइए जानते हैं.


राहु नक्षत्र परिवर्तन 2022 (Rahu Nakshatra Transit 2022)
राहु अभी कृत्तिका नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं. कृत्तिका नक्षत्र के स्वामी सूर्य हैं. जिन्हें सभी ग्रहों का राजा माना जाता है. राहु इस नक्षत्र बीते वर्ष से हैं. 5 अक्टूबर 2021 को राहु कृत्तिका नक्षत्र में आए थे. अब लगभग 9 महीने बाद राहु इस नक्षत्र में अपनी यात्रा को पूर्ण कर भरणी नक्षत्र में आ रहे हैं.


भरणी नक्षत्र में राहु गोचर 2022 (Rahu Transit in Bharani Nakshatra 2022)
पंचांग के अनुसार 14 जून 2022 को मंगलवार प्रात: 8 बजकर 15 मिनट पर राहु का भरणी नक्षत्र में प्रवेश होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भरणी नक्षत्र का स्वामी ग्रह शुक्र है और देवता यम है. ये आकाश मंडल का दूसरा नक्षत्र है. भरणी का अर्थ धारक होता है. राहु का नक्षत्र परिवर्तन होने से इन राशि वालों को लाभ हो सकता है.



  • मेष राशि (Aries)- राहु का गोचर आपकी ही राशि में हो रहा है. खास बात ये है कि मेष राशि में ही शुक्र भी बैठे हुए हैं. इस राशि में राहु और शुक्र की युति विशेष फल देने जा रही है. लेकिन संबंधों के मामले में सावधान रहना होगा. भरणी नक्षत्र के स्वामी शु्क्र हैं और वे आपकी ही राशि में विराजमान हैं इसलिए इसका फल कुछ मामलों में लाभकारी साबित होगा. लेकिन गलत कामों को करने से बचना होगा. पैतृक संपत्ति, रूका हुआ धन आदि प्राप्त हो सकता है. 

  • वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि के स्वामी शुक्र हैं, राहु और शुक्र की मित्रता हैं. यानि राहु अब अपने मित्र के नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं. इसलिए ये नक्षत्र परिवर्तन आपके लिए धन के मामले में मिला जुला रहेगा. लेकिन अच्छा अवसरों में वृद्धि करेगा. इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए आपके तैयार रहना होगा.

  • तुला राशि (Libra)- राहु का भरणी नक्षत्र में प्रवेश आपको धन के मामले में प्रभावित कर सकता है. लग्जरी लाइफ में वृद्धि होगी. मंहगे गैजेट आदि खरीद सकते हैं. खर्चों में अचानक वृद्धि हो सकती है. घुमने का भी प्लान बना सकते हैं. लेकिन सेहत पर ध्यान देना होगा. इस मामले में लापरवाही भारी पड़ सकती है.


Shani Dev : शनि की साढ़े साती किन राशियों पर चल रही है, कर लें ये उपाय, नहीं तो बाधा-परेशानी नहीं छोड़ेंगी पीछा 


Astrology : दोस्त बनाने में बहुत माहिर होते हैं इस राशि के लोग, इनकी मीठी बातों से लोग हो जाते हैं बहुत जल्दी इंप्रेस


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.