Rahu In Astrology: मनुष्य के लिए हताशा, निराशा और तनाव ये अच्छे नहीं माने गए हैं. जब ये जीवन में अधिक मात्रा में हो तो मनुष्य को छोटी-छोटी सफलता पाना भी मुश्किल हो जाता है. प्रतिभावान होने के बाद भी उसे अपने लक्ष्य दूर लगने लगते हैं. जब ये स्थिति जीवन में लगातार बनी रहती है तो वो स्वयं को असफल समझने लगता है. ये स्थित सबसे खतरनाक हो जाती है. ज्योतिषीय दृष्टिकोण से यदि देखा जाए तो इस स्थिति के पीछे पाप ग्रह राहु का बड़ा योगदान होता है.


राहु ग्रह खराब होने पर क्या होता है?
राहु एक छाया ग्रह है. ये सदैव वक्री रहता है. यनि उल्टी चाल ही चलता है. ज्योतिष शास्त्र में राहु को जीवन में आचनक घटित होने वाली घटनाओं का कारक माना गया है. इसके साथ ही अशुभ होने की स्थिति में ये भ्रम, तनाव, संबंध विच्छेद, गंभीर रोग, धन की हानि, शत्रुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी, दांपत्य जीवन और संतानोत्पत्ति में बाधा प्रदान करता है. इसके साथ ही जिन लोगों का राहु खराब होता है या फिर इसके कारण ग्रहण दोष, कालसर्प दोष, पितृ दोष या गुरु चांडाल योग आदि कुंडली में बनता है तो ऐसा व्यक्ति जीवन में हर चीज बहुत ही संघर्ष के बाद ही प्राप्त कर पाता है.


राहु को शुभ कैसे करें?
ज्योतिष शास्त्र में राहु को शुभ बनाने के उपाय बताए ग हैं. राहु का उपाय समय रहते ही कर लेना चाहिए. यदि राहु के लक्षण जीवन में नजर आने लगें तो इसे गंभीरता से लेना चाहिए, नहीं तो इसका प्रभाव बहुत तेजी से बढ़ता है, आइए जानते हैं राहु के उपाय-


सावन उपाय (Sawan Upay 2022)- सावन का महीना आरंभ हो चुका है. सावन में शनिवार और सोमवार के दिन जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं.
राहु मंत्र (Rahu Mantra in Hindi)- ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः


Sawan 2022: इन राशि की लड़कियों के लिए सावन का महीना है विशेष, कर लें ये उपाय, फिर देखें चमत्कार


राशिफल सावन 2022: मेष, कन्या, तुला, मकर राशि समेत सभी 12 राशियों का जानें राशिफल


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.