Rahu Rashi Parivartan 2022: कुंडली में ग्रहों का राशि परिवर्तन सभी व्यक्तियों के जीवन पर शुभ-अशुभ प्रभाव डालता है. राहु ग्रह का राशि परिवर्तन ज्योतिष शास्त्र में काफी महत्वपूर्ण माना गया है. छाया ग्रह कहे जाने वाले राहु-केतु का भी दुष्प्रभाव सभी 12 राशियों वाले व्यक्ति के जीवन में कई तरह का प्रभाव डालता है. राहु का राशि परिवर्तन 12 अप्रैल को हो चुका है. इन्हें विदेश यात्रा, महामारी, राजनीति आदि का कारक ग्रह माना जाता है. राहु राशि परिवर्तन का शुभ प्रभाव अगले साल (2023) तक इन 3 राशियों पर देखने को मिलेगा.



  • मेष राशि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राहु गोचर मेष राशि वालों के लिए शुभ माना गया है. इस दौरान इन्हें धन लाभ के योग बने हैं. राहु का गोचर मेष राशि के 11वें भाव में हुआ है. जो कि धन वृद्धि का भाव कहा जाता है. इस राशि वालों को व्यापार में लाभ होगा. नौकरी में तरक्की मिलेगी.

  • कर्क राशि- राहु का यह राशि परिवर्तन कर्क राशि के दशम भाव में हुआ है. ज्योतिष में इस भाव को कर्मक्षेत्र या नौकरी का स्थान कहा जाता है. इसलिए इस समय इन राशि के जातकों को नई नौकरी का प्रस्ताव या प्रमोशन मिल सकता है. व्यापारियों को धनलाभ होगा. नए व्यापार शुरू करने के लिए यह समय उत्तम है.

  • मीन राशि - राहु गोचर मीन राशि के दूसरे भाव में हुआ है. जिसे धन और वाणी का भाव कहा जाता है. इस राशि के जातकों को आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. करियर में सफलता मिलेगी. पराक्रम में वृद्धि होगी व गुप्त शत्रुओं का नाश होगा. निवेश के लिए समय उत्तम है. धन लाभ होगा.



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.