नई दिल्ली: कड़ी मेहन करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती है. काम बनते बनते बिगड़ जाता है. संबंध भी लोगों से खराब होने लगते हैं. अगर ऐसी किसी समस्या से आप जूझ रहे हैं तो समझ ले कि जन्मकुंडली में बैठा राहू ग्रह आपके लिए समस्याएं पैदा कर रहा है. राहू एक पाप ग्रह है. बावजूद इसके ये शुभ फल भी प्रदान करता है. वहीं अगर ये कुंडली में खराब हो जाए तो व्यक्ति को मृत्युतुल कष्ट तक दे देता है.


कई बार ऐसा देखने में आता है कि किसी व्यक्ति के पास बहुत पैसा था लेकिन अचानक वह दो वक्त की रोटी के लिए भी मोहताज हो गया. वहीं कोई व्यक्ति जो भिखारियों की तरह रहता था लेकिन अचानक वह पैसा वाला बन गया. उसके पास गाड़ी बंगला सभी प्रकार की सुविधाएं आ गईं. दरअसल ये सब जन्मकुंडली में मौजूद राहू कराता है. राहू ही एक मात्र ऐसा ग्रह है जो व्यक्ति को अचानक धनवान और कंगाल बनाने की ताकत रखता है. वहीं राहू किसी की कुंडली में सही स्थिति में बैठ जाए तो व्यक्ति को वैरागी या फिर साधू संत भी बना सकता है.


राहू की खास बात ये है कि ये जो भी करता है अचानक करता है. किसी व्यक्ति को अचानक बहुत बड़ा पुरस्कार दिला दे, किसी को अचानक जेल पहुंचा दे. ये सब राहू के कारण ही संभव है. राहू व्यक्ति को मानसिक परेशानियों में उलझा देता है यहां तक की अवसाद जैसे रोग भी प्रदान करता है. कुंडली में राहू जब खराब होता है तो व्यक्ति में वाणीदोष पैदा कर देता है व्यक्ति बुरी संगत में रहने लगता है. दाड़ी बढ़ाने लगता है. खान में अगर बाल मिलने लगे तो समझ ले कि राहू खराब है.


राहू के उपाय

कुंडली में खराब स्थिति में बैठे राहू को सही भी किया जा सकता है. इसके लिए जरूरी नहीं है कि मंहगे उपाय से ही राहू के दोष को दूर किया जा सकता है. घरेलू उपाय के जरिये भी राहू को ठीक किया जा सकता है. इस ग्रह की शांति के लिए राहु के बीजमंत्र 'ऊं भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नम:' का 18000 बार जप करना चाहिए. रसोई घर में बैठकर भोजन करने से भी राहू को शांत किया जा सकता है, इससे मानसिक परेशानियां भी कम होंगी.