Rahu Transit 2021: कलियुग के प्रभावी ग्रह राहु का गोचर वृष राशि में, इन राशियों की बढ़ सकती है मुश्किलें
Rahu Transit 2021: वृषभ राशि (Taurus) में पाप ग्रह राहु गोचर कर रहा है. 04 अगस्त को वृषभ राशि में ग्रहण योग बना हुआ है. आइए जानते हैं, राहु का उपाय.
Rahu Transit 2021: वृष राशि में राहु विराजमान है. ज्योतिष शास्त्र में राहु को पाप ग्रह माना गया है. राहु को कलियुग का सबसे प्रभावी ग्रह भी कहा जाता है. वर्ष 2021 में राहु का कोई राशि परिवर्तन नहीं है. इस वर्ष राहु सिर्फ नक्षत्र परिवर्तन करेगा. वर्तमान समय में राहु रोहिणी नक्षत्र में गोचर कर रहा है.
राहु का नक्षत्र परिवर्तन
राहु 27 जनवरी 2021 से चंद्रमा के नक्षत्र रोहिणी में गोचर कर रहा है. इसके बाद राहु 5 अक्टूबर 2021 को कृत्तिका में नक्षत्र आ जाएगा. अगस्त माह में इन राशियों को विशेष ध्यान रखनें की जरूरत है-
वृष राशि- राहु का गोचर आपकी ही राशि में हो रहा है. इसलिए वृष राशि वालों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है. वृष राशि के स्वामी शुक्र हैं. राहु और शुक्र की मित्रता रहती है. इसलिए कुछ मामलों में राहु आपको लाभ भी प्रदान कर सकते हैं. लेकिन धन से जुड़े मामलों में जल्दबाजी की स्थिति से बचें.
कन्या राशि- राहु की स्थिति आपके लिए तनाव और संघर्ष की स्थिति उत्पन्न कर सकती है. इसलिए इस दौरान कुछ बातों का ध्यान रखें. अनावश्यक धन का व्यय न करें. सेहत का ध्यान रखें और अनुशासित जीवनशैली को अपनाएं. कर्ज लेने की स्थिति से बचें. जॉब बदलने की स्थिति बन सकती है.
मकर राशि- शनि देव आपकी राशि में वक्री होकर गोचर कर रहे हैं. राहु का गोचर मिलेजुल फल प्रदान कर सकता है. सेहत के मामले में सावधानी बरतें. वाणी दोष की स्थिति न बननें. क्रोध और विवाद की स्थिति से दूर रहने का प्रयास करें.
कुंभ राशि- गुरु वक्री होकर आपकी राशि में विराजमान है. राहु आपको कुछ मामलों में मानसिक परेशानियां दे सकते हैं. वहीं शिक्षा, करियर से जुड़े मामलों में संघर्ष की स्थिति भी बन सकती है. राहु अचानक लाभ की स्थिति भी बना सकते हैं.