Rahu Transit 2022 : ज्योतिष शास्त्र में राहु को एक पाप ग्रह माना गया है. इसके साथ ही राहु एक मायावी ग्रह भी कहा गया है. इस ग्रह को समझना बहुत ही मुश्किल माना गया है. जीवन में घटित होने वाली अचानक घटनाओं का कारक राहु को ही माना गया है. राहु को बंधन, भ्रम भी कहा गया है. यही राहु अब राशि बदलने जा रहा है. राहु का गोचर मेष से मीन राशि तक के लोगों को प्रभावित करेगा.


राहु राशि परिवर्तन 2022 (rahu transit 2022)
पंचांग के अनुसार 12 अप्रैल 2022 को वृषभ राशि से मेष राशि में राहु गोचर करेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु सदैव वक्री अवस्था में रहने वाला ग्रह है. राहु साढ़े अट्ठारह साल बाद मेष राशि में आ रहा है. इन राशियों के लिए राहु का गोचर कैसा रहेगा, जानते हैं राशिफल-


मेष राशि (Aries)- मेष राशि के स्वामी मंगल हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल को सभी ग्रहों का सेनापति माना गया है. मेष राशि में राहु का आना कुछ मामलों में नकारात्मक फल प्रदान कर सकता है. इस दौरान क्रोध और गलत कामों को करने से बचना चाहिए. धन की हानि भी हो सकती है.


तुला राशि (Libra)- तुला राशि वालों को इस दौरान विशेष सावधानी बरतनी होगी. आपकी राशि में केतु विराजमान रहेगें. आपकी राशि पर राहु की नजर रहेगी. अचानक परेशानियों में वृद्धि हो सकती है. छोटे-छोटे लक्ष्य को पाने के लिए भी अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. सेहत और धन का विशेष ध्यान रखना होगा.


मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि वालों को राहु परेशान कर सकते हैं. कार्यों में बाधा का सामना करना पड़ सकता है. संबंधों को भी प्रभावित कर सकता है राहु. इस दौरान वाणी खराब हो सकती है. इसलिए क्रोध से बचना होगा. बॉस को खुश रखने में मुश्किल आ सकती है. अज्ञात भय और शत्रु का खतरा बना रहेगा. अपनी योजनाओं को साझा करते समय सावधानी बरतें. धन की बचत करें.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Chanakya Niti : लक्ष्मी जी इन बातों से होती हैं बहुत जल्द प्रभावित, जीवन में नहीं रहती हैं धन की कमी


Astrology : अप्रैल में ग्रहों की चाल में होगा बड़ा परिवर्तन, शनि, राहु और केतु के साथ ये ग्रह भी करेंगे राशि परिवर्तन