Rahu Transit 2022 : नए साल में मिथुन राशि वालों के लिए वृष राशि से गुजरता राहु किस तरीके के परिणाम लेकर आएगा यह समझना बहुत आवश्यक है. राहु कलयुग में सबसे अधिक प्रभावशाली तरीके से अपने फल दें रहें हैं वैसे राहु के शुभ परिणाम लेते समय भी सतर्क रहना बहुत आवश्यक है यह बहुत शक्तिशाली है. इसकी शक्ति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह ग्रहों के राजा सूर्य को भी ग्रहण लगा देता है. मिथुन राशि वालों के द्वादश स्थान यानी वृष राशि से गुजरते राहु का प्रभाव कैसा होगा इसको समझते हैं - 



  1. राहु के वृष राशि में विराजमान होने से  मिथुन राशि के व्यक्तियों के खर्चों में वृद्धि होगी, लेकिन कहीं भी खर्च सोच-समझकर करें. फिजूलखर्ची से बचना चाहिए. 
    स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहना आवश्यक है क्योंकि राहु इंफेक्शन कारक ग्रह है. जिसके कारण आपके स्वास्थ्य को लेकर खर्चे बढ़ सकते हैं. परिवारजनों के भी सेहत का अत्यधिक ध्यान रखने की आवश्यकता है.

  2. अप्रैल तक राहु के प्रभाव से धन हानि हो सकती है. ख़र्चों में अचानक से बढ़ोतरी, आपकी आर्थिक तंगी का कारण बनेगी.

  3. कार्यक्षेत्र पर हर कार्य में रुकावट महसूस होगी. ऑफिस में विरोधियों से सतर्कता बरतना आपके लिए इस समय बेहद आवश्यक होगा. व्यापारी वर्ग अपने प्रतिद्वंदी पर पैनी नजर रखते हुए काम करें. आपके काम करने के तरीके को वह अपना सकते हैं जिससे आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

  4. मिथुन राशि में राहु का विचरण इस राशि के व्यक्तियों को विदेश की यात्रा करा सकता है. 
    कार्य के चलते विदेश जाने का अवसर मिलेगा. इस दौरान आप अपने परिवार से दूर रहेंगे. जिसके कारण मानसिक तनाव में बढ़ोत्तरी होगी.

  5. जनवरी माह के मध्य में आर्थिक स्थिति में सुधार होने की संभावना है. यदि धन निवेश करने की सोच रहें है तो जानकारों की सलाह से निवेश करना चाहिए.

  6. अप्रैल तक भाई-बहनों के साथ यात्रा पर जाने के अवसर मिलेंगे.

  7. इस समय जिस भी कार्य या प्रयोजन के लिए प्रयास आपके द्वारा किया जाएगा उसमें राहु सफलता दिलाने में आपकी पूरी मदद करेगा.

  8. ऑफिस में बॉस व सहकर्मियों से तालमेल बनाकर चलें, क्योंकि राहु षड्यंत्र जैसी स्थिति उत्पन्न करा सकते है. जिससे आपकी छवि पर भी इसका गहरा असर पड़ेगा साथ ही पदोन्नति में भी अवरोध पैदा हो सकते है. 


उपाय: 
नकारात्मक परिस्थितियों से निपटने और उनके प्रकोप को कम करने के लिए शनिवार के दिन काली उड़द का दान करना अनुकूल रहेगा.


'मूंगा' है मंगल का रत्न, इन चार राशि वालों के लिए मूंगा है बूस्टर, जानें इस रत्न के चमत्कारी फायदे


बुध चले गुरु घर, मिथुन राशि वालों को निभानी होगी सच्ची दोस्ती, और धनु वालों को करनी होगी प्लानिंग