Rahu Transit 2022:  नए वर्ष में नई ऊर्जा नई उमंग के साथ आगे बढ़ना सर्वोत्तम है. सिंह राशि वालों के लिए नए साल की शुरुआत में राहु राह में शूल बिछाएगा या फूल? राहु असुरीय प्रवृत्ति युक्त रहस्यमयी ग्रह है, वर्तमान समय में राहु वृष राशि से गुजर रहे हैं. जो कि 12 अप्रैल तक  रहेंगे. राहु का यह विचरण सिंह राशि के व्यक्तियों को क्या शुभ-अशुभ फल देगा. इसको समझते हैं- 



  1. अप्रैल तक राहु कार्यस्थल पर कुछ परेशानी ला सकता है. इसलिए आपको अधिक मेहनत के बाद ही कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने की संभावना है. नई नीतियों और प्लानिंग के साथ यदि कोई काम हाथ में लेंगे तो यह लोगों को प्रभावित करेगा.

  2. इस समय घर व समाज के लोगों के बीच आपकी छवि अच्छी होती हुई दिखाई देगी. घर-परिवार में लोग आपकी बात को गंभीरता से लेते हुए उसका समर्थन करेंगे. इतना होने के बाद भी घर में आपको कुछ तनाव महसूस हो सकता है.  हर बात को बहुत दिल नहीं सोचनी चाहिए.

  3. व्यापारी वर्ग विदेशी स्रोतों से लाभ अर्जित करने में सफल होंगे. इस काम में भले ही परिश्रम अधिक करना पड़े लेकिन यदि मन लगाकर काम को अंजाम दिया जाए तो यह अच्छा मुनाफा दिलाएगा.

  4. बिजनेस के सिलसिले में दूर यात्रा पर जाने का अवसर मिलेगा और ये यात्राएं सफलतादायक सिद्ध होंगी.

  5. मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वालों के लिए यह समय बेहद शुभ रहने वाला है. जो लोग इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से जुड़े है उनको नए अवसर प्राप्त होंगे. विदेश यात्रा पर जाना बहुत आवश्यक हो तो ही जाएं.

  6. कार्यकुशलता बढ़ेगी और मान-सम्मान में वृद्धि होगी. ऑफिस में सहकर्मी का साथ मिलेगा. टीम वर्क में काम करने से संस्थान व स्वयं की उन्नति होगी.

  7. वरिष्ठ अधिकारियों के बीच छवि को बेहतर करने का प्रयास करें जिसके लिए आपको एकाग्रता के साथ मेहनत करनी होगी.  

  8. जो विद्यार्थियों सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत है उनको सफलता मिलने की पूर्ण संभावना है. साथ ही जो लोग सरकारी नौकरी कर रहें हैं उनकी पदोन्नति हो सकती है.

  9. व्यापारी वर्ग को  आर्थिक रूप से फायदा होगा.

  10. राहु संघर्ष के उपरांत ही सफलता का स्वाद चखाते है इसलिए संघर्ष से पीछे नहीं हटना चाहिए. किसी भी प्रकार की असफलता प्राप्त होने पर विचलित नहीं होना चाहिए. निरंतर प्रयासरत लोगों को राहु अंत में सफल अवश्य करते हैं.  


उपाय: 
नियमित रूप से कुत्तों को दूध रोटी खिलाएं. यह उपाय आपको राहु के कुप्रभावों से बचने में मददगार साबित होगा.


यह भी पढ़ें:
प्रोफेशन और पेट दोनों बढ़ेंगे, रखना होगा खानपान का ध्यान कैसा रहेगा मिथुन राशि वालों के लिए नया साल


कर्क राशि वालों धन प्रबंधन के जरिए करेंगे उन्नति, किन बातों का ध्यान रखना होगा, जानें कैसे रहेगा नया वर्ष