Rahu Transit 2022 : राहु देश, काल और परिस्थिति के अनुसार अलग-अलग फल देता है. वर्तमान में राहु वृष राशि में से गुजर रहा हैं. मीन राशि वालों के लिए राहु इस समय पराक्रम बढ़ाने वाले स्थान में है. मीन राशि वालों के लिए यह स्थान नेटवर्क का भी है. राहु के यहां पर होने से आपको इसका लाभ उठाना चाहिए, यानी अपने नेटवर्क को मजबूत करने में राहु आपकी मदद करेगा.


सोशल नेटवर्क को एक्टिव रखना होगा, लेकिन जैसा की राहु के कुछ निगेटिव पहलुओं पर भी पैनी निगाह रखनी होगी. मित्रों की संख्या तो बढ़ेगी, मगर अच्छी संगती को ही वरीयता देनी चाहिए. इंटरनेट और नेटवर्क का सिर्फ उपयोग करना है उसके आदि न हो जाए इसको लेकर भी अलर्ट रहना होगा, क्योंकि राहु नशेबाज बनाने में देर नहीं करता है. इस समय अच्छा सुनने की आदत बनानी होगी. अन्य की बुराई या फिर नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों की बातों पर कम ध्यान दें. आइए जानते है राहु, मीन राशि के व्यक्तियों पर और क्या प्रभाव डालेगा.



  1. राहु का यह ट्रांजिट आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि करने वाला है और आप अपने शत्रुओं को परास्त करने में सफल होंगे.

  2. इस समय आपको कर्मक्षेत्र से संबंधित कई यात्राएं पर जाने का अवसर मिलेगा और इन यात्राओं से आप अच्छा लाभ उठाने में भी सफल होंगे. यह यात्राएं आपके भविष्य में भी अत्यंत लाभकारी साबित होंगी.

  3. आप अपने कम्युनिकेशन साधनों से अच्छा लाभ हासिल कर सकेंगे. आपके द्वारा की गई बातचीत और काम कंपनी और व्यापार को लाभ दिलाने वाला होगा.

  4. भाई-बहनों के लिए समय थोड़ा कष्टदायी रहेगा क्योंकि उन्हें समस्या हो सकती है. शिक्षा के क्षेत्र में अधिक मेहनत इन्हें सफलता दिलाने वाली होगी. इन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई

  5. बड़ी समस्या हो सकती है, जिसके लिए अलर्ट रहने की आवश्यकता रहेगी

  6. प्यार के मामले में बढ़ोतरी होगी और यदि आप अभी तक सिंगल हैं तो किसी नए व्यक्ति की जीवन में दस्तक आपको अंदर से ख़ुशी का एहसास कराएगी. जीवन में चल रहा खालीपन दूर होगा और मन प्रसन्न होगा.

  7. वर्तमान समय में कृतिका नक्षत्र में राहु की उपस्थिति कोर्ट-कचहरी में चल रहे हर मामलों में आपको विजय दिलाने का कार्य करेगी. यह विजय आपको मानसिक शांति देगा.

  8. परिवार के सदस्यों के लिए यह विजय संदेश उन्हें उत्साह से भर देने वाला होगा. जिसे देखकर आपको अत्यधिक खुशी की अनुभूति होगी.

  9. मातृ पक्ष के लोगों से कुछ तनाव मिलेगा लेकिन निजी प्रयासों से अच्छी सफलता अर्जित करने में सफल रहेंगे।

  10. कार्यक्षेत्र पर भी दूसरों की मदद से आमदनी में बढ़ोतरी करने में खुद को सक्षम महसूस करेंगे. सहकर्मियों का साथ और परिवार जनों का प्यार भाग्य में उन्नति कराने वाला होगा.

  11. स्वास्थ्य क्षेत्र और सरकारी विभाग से जुड़े लोगों के लिए यह समय अच्छा लाभ दिलाने वाला है.

  12. ऑफिस में यदि किसी प्रोजेक्ट में काम चल रहा है तो उसकी गोपनीयता को बरकरार रखें. भविष्य में यह प्रोजेक्ट बड़ा मुनाफा करा सकता है.


उपाय- 
हर मंगलवार हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष देशी घी का एक दीपक जलाकर बजरंग बाण का पाठ करें. इस उपाय से राहु से होने वाले नेगेटिव प्रभाव से आपको मुक्ति मिलेगी.


यह भी पढ़ें:


मंगल पहुंच रहें हैं अपने घर, किस राशि के लोगों को देंगे खुशी किसको देंगे टेंशन, जानें राशिफल


उपवास में चूक नाराज कर सकती है इष्ट को. कैसे बनाए अपने उपवास को उपयोगी