Rahu Transit 2022 : आज राहु का राशि परिवर्तन हो चुका है. राहु का राशि परिवर्तन इस साल का सबसे महत्वपूर्ण राशि परिवर्तन में से एक माना जा रहा है. राहु को कलियुग में एक प्रभावी ग्रह माना गया है. राहु का ये गोचर आपके लिए कैसा रहेगा, आइए जानते हैं.
धन के मामले में देगा लाभ ही लाभ
अप्रैल तक राहु कर्क राशि के लोगों को आर्थिक रूप से लाभान्वित करेगा जिससे व्यापारियों को अपने व्यापार में शुभ परिणाम मिलने के अवसर प्राप्त होंगे. सरकारी कर्मचारियों को या सरकारी क्षेत्र में कार्य कर रहे व्यक्तियों को भी लाभ मिलने की संभावना है.राहु बहुत प्लानिंग से लाभ देने वाला नहीं होता है वह अचानक लाभ देता है इसलिए कोई भी कार्य आपके पास अचानक आए तो उसे तत्परता के साथ पूरा करना चाहिए.
प्रतिद्वंदी होंगे पराजित
कर्क राशि के लोगों की टीम में वृद्धि होगी जिससे उनके सामने उनके प्रतिद्वंदी टिक नहीं पाएंगे. करियर क्षेत्र में कठोर मेहनत जारी रखनी होगी ताकि आपकी विजय पताका फहराती रहे.इस राशि के लोगों को अपनी बिजी लाइफ से कुछ समय निकालकर मित्रों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा और यह समय आपके लिए यादगार साबित होगा. किसी ख़ास मित्र के साथ पार्टी में जाने या घूमने-फिरने के मौके मिलेंगे.
Chanakya Niti : 'अधीत्येदं यथाशास्त्रं नरो जानाति सत्तमः ' चाणक्य के श्लोक में छिपा है सफलता का राज
संतान सुख प्रदान करेगा राहु
राहु का कर्क राशि से एकादश भाव में स्थित होना इस राशि के व्यक्तियों को अच्छा लाभ दिलाएगा. यदि आप किसी के साथ प्रेम में हैं तो आपके लिए समय अच्छा चल रहा है. यदि जीवन साथ गुजारने का संकल्प लिया है तो विवाह संस्कार की ओर अग्रसर होना चाहिए. कर्क राशि वालों की संतान को सफलता मिलेगी. संतान जिस मनोकामना के साथ प्रयास कर रही है उनको उस ओर लाभ मिलेगी. राहु कर्क राशि वालों में पॉजिटिव एनर्जी का संचार करेंगे जिससे मन भी प्रसन्न रहेगा.
महत्वपूर्ण मामलों में निर्णय लेने में आ सकती है दिक्कत
महत्वपूर्ण निर्णय लेने में यदि आपको परेशानी आ रही है तो किसी सलाहकार या घर में बड़े का सहयोग प्राप्त होने से परेशानी दूर होगी. सफलता के लिए रूकी हुई योजनाओं को पुनः स्टार्ट कर सकते हैं. व्यापारी बिज़नेस को विस्तार देने के लिए नई-नई योजनाएं बनाएंगे. यदि व्यापार का विस्तार करना हो तो राहु उनकी विस्तार योजना को चार चांद लगाएंगे. जो लोग केमिकल, यूरिया व कीटनाशक से संबंधित कार्य करना चाहते हैं उनकी योजनाएं सफल होती दिखाई देंगी.
उपाय: कर्क राशि वालों को किसी निर्धन वृद्ध महिला की मदद करनी चाहिए. इसके अलावा घर परिवार में वृद्धों की सेवा करने का अवसर हाथ से नहीं जाने न दें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.