Rahu Transit 2022 : धनु राशि वालों के खर्चों में बढ़ोत्तरी कराने आ रहा है राहु का गोचर, न करें ये काम
Rahu Transit 2022 : राहु का गोचर हो चुका है. धनु राशि (Sagittarius Horoscope) वालों के लिए राहु का राशि परिवर्तन क्या फल लेकर आ रहा है, जानते हैं राशिफल (Rashifal).
Rahu Transit 2022 : 12 अप्रैल को राहु का राशि परिवर्तन हो चुका है. ये परिवर्तन धनु राशि वालों के लिए महत्वपूर्ण है. राहु को पाप ग्रह माना गया है, लेकिन इसके बाद भी राहु कुछ परिस्थितयों में राहु अत्यंत शुभ फल भी प्रदान करता है. राहु का गोचर आपके जीवन में क्या परिवर्तन लेकर आ रहा है, आइए जानते है राहु गोचर का फल.
विद्यार्थी परिश्रम करने से न घबराएं
वर्तमान समय में राहु का गोचर आपके लिए इस समय कुछ परीक्षा वाला रहेगा. आप विरोधियों को पछाड़ पाने में सफल होंगे. विरोधियों द्वारा आपको हराने के लिए की गई प्लानिंग विफल होगी और आपके भविष्य के लिए रास्ते में आने वाली अड़चनों से भी छुटकारा मिलेगा. जो विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सफलता प्राप्त करने के लिए जोरो-शोरों से अध्ययन में जुट जाना चाहिए क्योंकि की गई मेहनत के हिसाब से परिणाम मिलेगा और सफलता भी आपके द्वारा की गई मेहनत पर ही आश्रित होगी. भाग्य का साथ मिलेगा जिससे विद्यार्थी हर कंपटीशन में सफलता अर्जित करने में सफल होंगे.यदि आप किसी कंपटीशन की तैयारी कर रहें हैं और इसी माह उसका पेपर है, तो जीतोड़ मेहनत करनी चाहिए अच्छे परिणाम हाथ लग सकते हैं.
Shani Dev : इन राशि वालों को शनि ढाई साल के लिए आ रहे हैं परेशान करने, भूलकर भी न करें ये काम
खर्चों में होगी बढ़ोत्तरी, नया कर्जा लेने से बचें
आपके खर्चों में अचानक से बढ़ोतरी हो सकती है. किसी दूर की यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. परिवार के किसी सदस्य के ऊपर अधिक खर्च होगा. यदि आपने किसी से पहले से कर्ज ले रखा है तो हो सकता है अपना कर्ज़ा उतारने पर विचार करें या फिर लौटा दें. ख़र्चों की अत्यधिक बढ़ोतरी होने से परेशानियां बढ़ेगी. हालांकि ये समय आपके पिता के लिए लाभ लेकर आ रहा है. कर्मक्षेत्र में पिता को आर्थिक लाभ हो सकता है या पदोन्नति हो सकती है. कर्ज लेने से बचना चाहिए, और यह भी ध्यान रखें की अपनी जमापूंजी किसी को उधार न दें अन्यथा पैसा डूब सकता है. इस समय अन्य दिनों की अपेक्षा कार्यों को भुनाने के लिए अधिक परिश्रम की आवश्यकता पड़ने वाली है, लेकिन इससे न परेशान होते हुए आपको कार्य में लगना होगा. भूमि आदि में निवेश करने की सोच रहें हैं तो चेक करना चाहिए की वह जमीन कानूनी रूप से ठीक है या नहीं क्योंकि राहु पैसा फंसा सकता है.
सेहत पर देना होगा गंभीरता से ध्यान
राहु का गोचर कह रहा है कि आपको सेहत के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. अपनी दिनचर्या में टहलना और योग को शामिल करें. इससे आपके शरीर में हो रही छोटी-छोटी समस्याओं से निजात मिलेगी. कोई पुराना रोग कष्ट दे सकता है, ऐसे में ध्यान रखने की आवश्यकता है. शारीरिक कष्ट होने से मानसिक तनाव में भी बढ़ोतरी होगी.
रिश्तों में न आने दें खटास
राहु का राशि परिवर्तन रिश्तों में कुछ खराबी ला सकता है. मामा पक्ष के लोगों से संबंधों में खटास आएगी. कोशिश करें की इस खटास की वजह आप न बनें.
उपाय: किसी मंदिर में जाकर शिवलिंग पर नियमित रूप से जल चढ़ाएं. यह राहु के कारण जीवन में चल रही नेगेटिविटी से मुक्ति मिलेगी.
Chanakya Niti : 'अधीत्येदं यथाशास्त्रं नरो जानाति सत्तमः ' चाणक्य के श्लोक में छिपा है सफलता का राज
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.