(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rahu Transit 2022 : 18 साल बाद 'मेष' राशि में आ रहे हैं 'राहु' भूमि-भवन से कराएंगे लाभ, बस न करें ये काम, जानें राशिफल
Rahu Transit 2022 : 12 अप्रैल को इस साल का बड़ा परिवर्तन हो रहा है, जो आपकी यानि मेष राशि में हो रहा है. जानते हैं राहु गोचर का भविष्यफल.
Rahu Transit 2022 : पाप ग्रह राहु का प्रवेश मेष राशि में होने जा रहा है. राहु को एक मायवी ग्रह माना गया है. जो जीवन में अचानक होने वाली घटनाओं का कारक है. 12 अप्रैल 2022 को वृषभ राशि से मेष राशि में राहु गोचर करेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु सदैव वक्री अवस्था में रहने वाला ग्रह है. राहु साढ़े अट्ठारह साल बाद मेष राशि में आ रहा है. जानते हैं राशिफल-
फैमिली लाइफ- घर पर दें समय
राहु का राशि परिवर्तन मेष राशि वालों को सचेत रहने के लिए कह रहा है. मेष राशि वालों को इस बात का बहुत ध्यान रखना चाहिए कि परिवार को साथ लेकर चलना प्राथमिकता में हो. घर में समय दें, बैठकर बातचीत करें क्योंकि मेष राशि वालों के लिए राहु की स्थिति पारिवारिक सुख में कमी लाने वाली है. अपनी वाणी को कंट्रोल करते हुए सोच-समझकर बोलें क्योंकि सदस्यों के साथ गरमा-गर्मी का समय चल रहा है. परिवार में एकजुटता आपको प्रसन्नता देगी. परिवार के साथ में कोई पार्टी या समारोह में जाना हो सकता है.
करियर- टेक के मामले में न रहें कमजोर
ऑफिशियल काम में फोकस करें. अपने काम के तरीकों में तकनीकी का प्रयोग करना आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा. यदि आप व्यवसाय कर रहे हैं, तो लेन-देन के मामले में सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि आजीविका में रुक-रुक कर कुछ समस्याएं आ सकती है सूझ-बूझ के साथ इसका निस्तारण करते चलना होगा. धन से जुड़े हर मामले में अड़चनों में कमी आएगी और धन लाभ होने के छोटे-छोटे कई अवसर भी प्राप्त होंगे. कर्मक्षेत्र में यदि आप कोई भी कदम सोच-समझकर उठाएंगे तो यह आपको लाभ दिलाने वाला होगा. अच्छी सोच और समझदारी से लिए गए फैसले अच्छे परिणाम की ओर ले जाएंगे. जो लोग प्रॉपर्टी, ज़मीन आदि से संबंधित व्यापार से जुड़े हैं. उन्हें अच्छा लाभ मिल सकता है. जो लोग कीटनाशक, यूरिया, केमिकल आदि क्षेत्र में अपना कारोबार कर रहें हैं उनको भी अच्छी सफलता प्राप्त होगी. मां को लाभ प्राप्त हो सकता है. मां के नाम से किसी भी प्रकार का लकी कूपन जैसी स्कीम से लाभ मिलने की संभावना है. जिन लोगों ने अपने कारोबार में मां को पार्टनर बना रखा है, उनके व्यापार चमकेंगे.
दांपत्य जीवन- जीवनसाथी से न करें विवाद
राहु का प्रभाव आपके दांपत्य जीवन पर पड़ेगा. जिसके कारण जीवनसाथी के साथ मतभेद की स्थितियां उत्पन्न होगी, लेकिन संतान की ओर पूर्ण सहयोग भी मिलेगा. आपकी बुद्धि तीव्र है और इसका सही जगह में प्रयोग करके अच्छा लाभ अर्जित करने में सफल रहेंगे.
विद्यार्थी- लक्ष्य को भेद सकते हैं
विद्यार्थियों के लिए भी समय सिद्धि कारक रहेगा. जो विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं या जिनकी परीक्षा का समय करीब आ रहा है. उनके लिए अप्रैल तक का समय लकी साबित हो सकता है. मेहनत करके इस समय का सही उपयोग आपको बड़ी सफलता दिलाएगा.
उपाय : रविवार के दिन संध्या काल में मंदिर धूपबत्ती का दान करें. यह दान राहु के कारण चल रहे नकारात्मक प्रभावों से बचने में आपकी मदद करेगा.