Rahu Gochar 2022: राहु एक रहस्मय ग्रह है. ज्योतिष शास्त्र में राहु को पाप ग्रह, छाया ग्रह, मायावी और क्रूर ग्रह भी कहा गया है. अप्रैल का महीना राहु की दृष्टि से बेहद अहम होने जा रहा है. राहु अप्रैल में राशि परिवर्तन कर रहा है. ये राशि परिवर्तन सभी राशियों को प्रभावित करेगा.


राहु गोचर 2022 (Rahu Transit 2022)
पंचांग के अनुसार 12 अप्रैल 2022 को राहु वृष राशि में अपनी यात्रा को पूर्ण कर मेष राशि में आ रहा है. मेष राशि में राहु 18 साल बाद गोचर करने जा रहा है. राहु को मेष राशि में लगभग डेढ़ बरस तक रहेगा. 


मंगल की राशि मेष में राहु का गोचर
मेष राशि मंगल की राशि है. 12 अप्रैल को राहु मंगल की राशि में प्रवेश करेगा. जिन लोगों की कुंडली में राहु और मंगल शुभ अवस्था में है, राहु का गोचर उन्हें परेशान कर सकता है.इसलिए इस दौरान सावधान रहने की जरूरत है. राहु का राशि परिवर्तन सभी राशि यानि मेष से मीन राशि तक के लोगों को प्रभावित करने जा रहा है. राहु जब अशुभ होता है ये परेशानियां देता है-



  • नौकरी में बाधा

  • सेहत को हानि

  • शत्रु परेशान करते हैं

  • अचानक हानि होने लगती है

  • आसान काम में भी सफला के लिए संघर्ष करना पड़ता है.

  • धन की हानि होती है

  • खर्च बढ़ जाते हैं

  • जमा पूंजी तेजी से नष्ट होने लगती हैं

  • घर के बड़ों का सम्मान कम होने लगता है

  • नशे और गलत कामों की आदत बढ़ने लगती है

  • स्वच्छता के नियमों का पालन नहीं करता है

  • आलस आता है

  • अकेले में रहना अच्छा लगता है


इस तरह की स्थितियां दिखाई देने लगे हैं तो समझ लेना चाहिए कि राहु अशुभ फल दे रहा है. राहु को तत्काल ठीक करना चाहिए, नहीं तो ये बड़ी हानि भी प्रदान करता है. राहु यदि व्यक्ति को जमीन से आसमान पर बैठा सकता है तो आसमान से जमीन पर भी ला सकता है. राहु को शुभ बनाने के लिए ये उपाय करें-



  • राहु दोष से मुक्ति पाने के लिए जल में कुश डालकर प्रतिदिन स्नान करें.

  • राहु से पीड़ित लोगों को शनिवार के दिन मीठी चीजों को खाने से परहेज करना चाहिए.

  • गुरुवार के दिन भगवान विष्णु जी की पूजा-अर्चना करने से राहु की अशुभता दूर होती है.

  • नियमित रूप से ॐ नमः शिवाय और महामृत्युंजय मंत्र जाप से भी राहु शांत होता है.


राहु मंत्र (Rahu Mantra) - 'ॐ रां राहवे नमः' इस मंत्र का नित्य एक माला जाप करना चाहिए. इस मंत्र को राहु को शांत करने के लिए बहुत ही प्रभावशाली माना गया है.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Mercury Transit 2022 : मीन राशि में आ चुके हैं 'बुध' अब इन राशियों को देना होगा ध्यान, हो सकती है धन की हानि


Astrology : अच्छी प्रेमिका साबित होती हैं इस राशि की लड़कियां, नहीं देती हैं प्यार में धोखा