Rahu Transit 2022 : नए साल की शुरुआत से लेकर अप्रैल तक राहु वृष राशि में गतिमान रहेंगे. कर्क राशि वालों के स्वामी चंद्रमा हैं. जिनका राहु परम शत्रु है, लेकिन राहु की पोजीशन कुछ इस तरह बनी है कि राहु लाभ देने से भी पीछे नहीं हटेंगे. राहु का प्रभाव नए साल में किस तरह का प्राप्त होगा जिसको विस्तार से समझते हैं.  



  1. अप्रैल तक राहु कर्क राशि के लोगों को आर्थिक रूप से लाभान्वित करेगा जिससे व्यापारियों को अपने व्यापार में शुभ परिणाम मिलने के अवसर प्राप्त होंगे.

  2. सरकारी कर्मचारियों को या सरकारी क्षेत्र में कार्य कर रहे व्यक्तियों को भी लाभ मिलने की संभावना है.

  3. राहु बहुत प्लानिंग से लाभ देने वाला नहीं होता है वह अचानक लाभ देता है इसलिए कोई भी कार्य आपके पास अचानक आए तो उसे तत्परता के साथ पूरा करना चाहिए.

  4. कर्क राशि के लोगों की टीम में वृद्धि होगी जिससे उनके सामने  उनके प्रतिद्वंदी टिक नहीं पाएंगे. करियर क्षेत्र में कठोर मेहनत जारी रखनी होगी ताकि आपकी विजय पताका फहराती रहे.  

  5. नए साल में आपके सम्पर्क में नए लोग आएंगे जिनसे आपके संबंध धीरे-धीरे प्रगाढ़ होंगे. नवीन वर्ष में नवीन मित्र भविष्य में आपको लाभ देने में अहम भूमिका निभाएंगे.

  6. इस राशि के लोगों को अपनी बिजी लाइफ से कुछ समय निकालकर मित्रों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा और यह समय आपके लिए यादगार साबित होगा. किसी ख़ास मित्र के साथ पार्टी में जाने या घूमने-फिरने के मौके मिलेंगे.

  7. राहु का कर्क राशि से एकादश भाव में स्थित होना इस राशि के व्यक्तियों को अच्छा लाभ दिलाएगा.  यदि आप किसी के साथ प्रेम में हैं तो आपके लिए समय अच्छा चल रहा है.  यदि जीवन साथ गुजारने का संकल्प लिया है तो विवाह संस्कार की ओर अग्रसर होना चाहिए.

  8. कर्क राशि वालों की संतान को सफलता मिलेगी. संतान जिस मनोकामना के साथ प्रयास कर रही है उनको उस ओर लाभ मिलेगी. राहु कर्क राशि वालों में पॉजिटिव एनर्जी का संचार करेंगे  जिससे  मन भी प्रसन्न रहेगा.

  9. महत्वपूर्ण निर्णय लेने में यदि आपको परेशानी आ रही है तो किसी सलाहकार या घर में बड़े का सहयोग प्राप्त होने से परेशानी दूर होगी. सफलता के लिए रूकी  हुई योजनाओं को पुनः स्टार्ट कर सकते हैं.

  10. व्यापारी बिज़नेस को विस्तार देने के लिए नई-नई योजनाएं बनाएंगे. यदि व्यापार का विस्तार करना हो तो राहु उनकी विस्तार योजना को चार चांद लगाएंगे. जो लोग केमिकल, यूरिया व कीटनाशक से संबंधित कार्य करना चाहते हैं उनकी योजनाएं सफल होती दिखाई देंगी.  


उपाय: कर्क राशि वालों को किसी निर्धन वृद्ध महिला की मदद करनी चाहिए. इसके अलावा घर परिवार में वृद्धों की सेवा करने का अवसर हाथ से नहीं जाने न दें.   


मेष वालों के लिए रुके काम होंगे पूरे. कैसा होगा कार्यक्षेत्र में बदलाव? कब सुधरेगी आर्थिक स्थिति 


वृष राशि वालों को यश और कीर्ति बढ़ाने के लिए रखना होगा ध्यान, ज्यादा चिंता की तो बिगड़ जाएगा स्वास्थ्य