Rahu Transit 2022 : राहु पुरानी वस्तुओं का प्रतिनिधित्व करता है. राहु वैसे तो नकारात्मकता देने वाला छाया ग्रह है लेकिन यदि इसके कार्यकत्व को समझते हुए काम किया जाए तो शुभ फल भी प्राप्त कर सकते हैं. राहु बहुत ही प्रभावशाली है, यह इस बात से ही साबित होता है कि वह ग्रह न होते हुए भी नवग्रहों में शामिल है. तुला राशि व लग्न वालों के लिए राहु का यह विचरण क्या शुभ-अशुभ फल देगा- 



  1. तुला राशि वालों के लिए राहु का यह संचरण सावधानी रखने की ओर इशारा कर रहा है. राहु अंतरिक्ष में जिस जगह से गुजर रहे हैं उसको देखते हुए आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा.  

  2. मानसिक रूप से आपको उत्साहित रहने की आवश्यकता है. मन में नकारात्मक विचारों को प्रवेश न करने दें. प्रेरक पुस्तकों का अध्ययन नियमित रूप से करना चाहिए.

  3. इस समय आपके मन में बुरे विचारों का प्रवेश होने की आशंका है जिसके कारण अधिक धन कमाने की लालसा आपको अनैतिक कार्यों की ओर खींच सकती है, आपका मेन लक्ष्य धन कमाने की ओर होगा. चाहे वह राह गलत हो या सही. आपको ऐसे विचारों से दूर रहना चाहिए क्योंकि गलत काम कानूनी झमेलों में फंसा सकता है.  

  4. ससुराल पक्ष के लोगों से संबंध बेहतर होंगे, पुराने मनमुटाव को भूल कर नए वर्ष में प्रेम के साथ संबंधों को मजबूती देनी चाहिए.

  5. अप्रैल तक आपको अत्यधिक संघर्ष करना होगा. किसी भी विपरीत परिस्थिति में विचलित नहीं होना है. आत्मविश्वास के साथ हर चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ें.

  6. कार्यक्षेत्र के लिए समय थोड़ा चिंताजनक रहने वाला है  क्योंकि कार्य में उतार-चढ़ाव की स्थितियों से गुजरना पड़ सकता है. व्यापारियों के लिए भी आर्थिक रूप से यह समय उपयुक्त नहीं है, मनचाही उपलब्धियां प्राप्त होने में समय लगेगा.

  7. अनावश्यक यात्राओं से बचना चाहिए. राहु दुर्घटना कारक होता है इसलिए जब भी यात्रा करें सावधानी से करें,  क्योंकि चोट चपेट लगने की आशंका अप्रैल तक बनी रहेगी.  

  8. आपको अपने डेटा का प्रयोग करना होगा. हार्डडिस्क, लैपटॉप आदि में सेव डेटा को भी सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित करना चाहिए.  पुरानी फाइलों और पुस्तकों को सुव्यवस्थित करने का समय है.

  9. कन्या राशि वालों का राहु कोई पुराना भेद बाहर ला सकता है जिससे स्वयं के मान सम्मान बचाने में अधिक प्रयास करना पड़ सकता है.

  10. अप्रैल तक धन के मामले में थोड़ी तंगी रहेगी. इसलिए बिना सोचे समझे न ही किसी को धन दें और न ही निवेश करें.


उपाय: रविवार के दिन गरीब लोगों को भोजन कराना चाहिए. गरीब व्यक्ति तृप्त होकर आपको आशीर्वाद देगा जिससे राहु की समस्याओं से निदान होगा. यह उपाय आपको शुभ फल देने के साथ ही राहु की नकारात्मकता को भी कम करने में आपकी मदद करेगा.


तुला राशि वाले अपनी छवि सुधारते हुए कमाएंगे खूब धन, प्रसन्नता के साथ बीतेगा समय


वृश्चिक राशि वालों को घटेगा तनाव और बनेगा काम, किन बातों पर रहना होगा सावधान