Rahu Transit in Aries 2022 : मेष राशि में हो चुका है 'राहु' का परिवर्तन, ये पाप ग्रह सभी राशियों को करेगा प्रभावित
Rahu Transit in Aries 2022 : मेष राशि में साल 2022 का सबसे बड़ा राशि परिवर्तन होने जा रहा है. लगभग 18 माह बाद पाप ग्रह राहु वृष से निकल कर आ रहे हैं मेष राशि (Aries) में-
Rahu Transit 2022 : राहु एक खतरनाक और पाप ग्रह है. इसका परिवर्तन हर मायने में महत्वपूर्ण माना गया है. कलियुग में इस ग्रह को अत्यंत प्रभाव माना गया है. ये राजा को रंक और रंक को राजा बनाने का गुण रखता है. ये एक मायवी ग्रह है जिसे समझना बहुत ही मुश्किल माना गया है. ये लाभ और हानि दोनों प्रदान करता है, फर्क इतना है कि जब ये लाभ देता है तो रातों रात खाकपति से करोड़पति बना देता है और हानि देता है तो एक पल में सब कुछ नष्ट कर देता है.
मेष राशि में राहु का राशि परिवर्तन (rahu transit 2022)
12 अप्रैल 2022 को वृषभ राशि से मेष राशि में राहु गोचर करेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु सदैव वक्री अवस्था में रहने वाला ग्रह है. राहु साढ़े अट्ठारह साल बाद मेष राशि में आ रहा है. इन राशियों के लिए राहु का गोचर कैसा रहेगा, जानते हैं राशिफल-
मेष राशि (Aries)- मेष राशि के स्वामी मंगल हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल को सभी ग्रहों का सेनापति माना गया है. मेष राशि में राहु का आना कुछ मामलों में नकारात्मक फल प्रदान कर सकता है. इस दौरान क्रोध और गलत कामों को करने से बचना चाहिए. धन की हानि भी हो सकती है.
वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि में ही अभी तक राहु का गोचर बना हुआ था. 12 अप्रैल को वृषभ राशि से राहु प्रस्थान कर रहे हैं. वृषभ राशि के स्वामी शुक्र हैं. राहु की शुक्र की मित्रता है. राहु के जाने से आपके जीवन में अचानक हानि का योग बन रहा है. लग्जरी लाइफ में कमी आ सकती है. यदि कोई मंहगी चीज खरीदने की योजना बना रहें है तो उसमें बाधा आ सकती है. राहु वाणी को प्रभावित कर सकते हैं. झूठ बोलने से बचना होगा. नियम और अनुशासन का पालन करें.
मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि वालों को इस दौरान सावधान रहना होगा. धन और सेहत से जुड़े मामलों में विशेष ध्यान देने की जरूरत है. धन की बचत करने के बारे में ठोस कदम उठाएं. कर्ज देने की स्थिति से बचें. ससुराल पक्ष से संबंध खराब हो सकते हैं. दूसरों की इज्जत करें. शत्रु परेशान कर सकते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को संयम से काम लेना होगा. आलस और गलत आदतों से बचना होगा. लक्ष्य पर फोकस बनाए रखें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.