(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
वृषभ राशि में बैठा राहु पाप ग्रह होकर भी देता है शुभ फल, ऐसे पाएं राहु की कृपा, बदल देता है किस्मत
Rahu Mysterious Planet: मई का महीना वृषभ राशि के लिए विशेष है. 14 मई को सूर्यदेव भी वृष राशि में आ चुके हैं, जहां पर बुध, शुक्र और राहु पहले से ही विराजमान है. राहु की बात करें तो ज्योतिष शास्त्र में इसे मयावी ग्रह माना गया है.
Rahu Dosh Effects: वृषभ राशि में राहु विराजमान है. ज्योतिष शास्त्र में राहु को पाप ग्रह माना गया है. राहु को ज्योतिष शास्त्र में एक रहस्यमयी ग्रह माना गया है. इसके फलों के बारे में जितना कुछ कहा जाए कम ही है. पाप ग्रह होने के बाद भी राहु शुभ फल प्रदान करता है. लेकिन पहले राहु के स्वभाव को जान लेते हैं.
राहु व्यक्ति को बनाता है हाजिर जवाब
राहु कहने को तो पाप ग्रह है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि अशुभ होने पर ये बहुत बुरे फल प्रदान करता है. राहु का स्वभाव रहस्यमय होने के कारण ये हतप्रभ करने वाले फल प्रदान करता है. राहु प्रधान व्यक्ति शत्रु को भी मित्र बना लेता है. राहु व्यक्ति को साहसी बनाता है. उसे किसी चीज से डर नहीं लगता है. ऐसे लोग अकेले ही यानि अपनी दम पर बहुत बड़ा कार्य करते हैं. राहु व्यक्ति को वाकपटुता प्रदान करते हैं.
राहु वर्तमान समय में वृष राशि में गोचर कर रहे हैं
वर्तमान समय में राहु वृष राशि में गोचर कर रहे हैं. वृष राशि में इस समय चार ग्रहों की युति बनी हुई है. वृष राशि में इस समय ये ग्रह मौजूद हैं-
- राहु
- बुध ग्रह
- शुक्र ग्रह
- सूर्य ग्रह
सूर्य देव से राहु की है शत्रुता
राहु की सूर्य देव के साथ शत्रुता है. इसलिए वृष राशि में सूर्य के साथ बनने वाल युति से सभी राशियां प्रभावित होंगी. वृष, कर्क, तुला और कुंभ राशि को इस गोचर काल में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.
राहु के उपाय
राहु जब कुंडली में अशुभ होते हैं तो व्यक्ति को धन हानि, रोग, हर क्षेत्र में संघर्ष की स्थिति का निर्माण करते हैं. राहु मानसिक तनाव, भम्र और अज्ञात भय की स्थिति भी बनाता है. राहु को शांत करने इन उपायों के बारे में जान लें-
- तिल, तेल, लोहा, काले वस्त्र, अभ्रक का दान करें.
- गलत संगत से दूर रहें.
- गलत कार्य न करें.
- नशा आदि न करें.
इन मंत्रों का जाप करें-
- ॐ रां राहवे नम:
- ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नम: