(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राहु 23 सितंबर को करेंगे राशि परिवर्तन, जानें किसे मिलेंगी खुशियां, कौन होगा परेशान
ज्योतिष में राहु को छाया ग्रह माना गया है. वैदिक ज्योतिष में राहु ग्रह को एक क्रुर ग्रह माना जाता है. हालांकि कुछ ऐसी स्थितियां भी बनती है जब राहु खुशियां भी लाता है.
23 सितंबर को राहु मिथुन राशि से वृष राशि में गोचर करेगा. राहु इस राशि में 12 अप्रैल 2022 तक रहेगा. माना जा रहा है कि राहु के इस राशि परिवर्तन का सभी राशियों पर गहरा प्रभाव पड़ेगा. ज्योतिष में राहु को छाया ग्रह माना गया है. वैदिक ज्योतिष में राहु ग्रह को एक क्रुर ग्रह माना जाता है. हिंदू वैदिक ज्योतिष में राहु ग्रह को कठोर वाणी, जुआ, दुष्ट कर्म, त्वचा के रोग, धार्मिक यात्राएं आदि का कारक कहा गया है.
हालांकि कुछ ऐसी स्थितियां भी बनती है जब राहु खुशियां भी लाता है. राहु की वजह से व्यक्ति सभी तरह का सुख और वैभव को प्राप्त करने लगता है. आइए जानते हैं कि राहु के इस गोचर का सभी राशियों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है.
मेष रुका हुआ धन भी वापस आने की उम्मीद, मकान अथवा वाहन खरीदने का योग बन रहा है, अपनी जिद एवं आवेश पर नियंत्रण रखेंगे तो सफलता मिलेगी. कोर्ट कचहरी के मामले बाहर सुलझाएं तो बेहतर रहेगा. गले का घ्यान रखें.
वृषभ राहु का प्रवेश स्वास्त्य की दृष्टि से अच्छा नहीं होगा. कार्य व्यापार में उन्नति होगी, नौकरी में प्रमोशन का योग है. अगर ट्रांसफर चाह रहे हैं तो कोशिश कर सकते हैं. स्टूडेंट्स के लिए समय अनुकूल रहेगा.
मिथुन अधिक खर्च कारक यात्रा करनी पड़ सकती है. अधिक कर्ज देने से बचें, वाहन चालते वक्त सावधानी बरतें किसी विवाद में उलझें, विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए काफी मेहनत करनी होगी.
कर्क राहु का गोचर आपके लिए शुभ रहेगा. बड़ी सफलता मिल सकती है. परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से मतभेद न पैदा होने दें. किसी बड़े का को शुरू करना चाहते हैं तो जरूर करें.
सिंह आप सफलता की ऊंचाई पर पहुंचेंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. शासन सत्ता का पूर्ण सुख मिलेगा, माता पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें.
कन्या नए कार्य व्यापार आरंभ करने वाले लोगों के लिए समय अनुकूल रहेगा. सोची समझी सभी रणनीति कारगर सिद्ध होगी. विदेशी नागरिकता या नौकरी के लिए भी प्रयास कर सकते हैं. व्यापारियों के लिए भी लाभ का योग बन रहा है.
तुला आकस्मिक धन प्राप्ति हो सकता है. स्वास्थ्य संबंधी परेशानी घेर सकती है, शादीशुदा जीवन में तनाव आ सकता है, साझे में व्यापार करने से बचें.
वृश्चिक रुके हुए काम बनेंगे. शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. शासन और अधिकारियों का साथ मिलेगा. धर्म कर्म के मामलों में रूचि बढ़ेगी.
धनु अपनी ऊर्जा का सही प्रयोग करनें गे तो नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से सावधान रहें. रोजगार की दिशा में की गई कोशिश सफल रहेगी.
मकर प्रेम संबधी मामलों में मुश्किल आएगी, संतान संबंधी चिंता सता सकती है. परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से मतभेद ना पैदा होने दें, छात्रों को परीक्षा में अच्छी सफलता मिलेगी.
कुंभ कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी लेकिन पारिवारिक कलह, मानसिक पीड़ा का शिकार होंगे. माता पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील. यात्रा के समय सामान चोरी होने से बचाएं.
मीन सामाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ेगी, शीर्ष अधिकारियों से मधुर संबंध बनेंगे. विदेशी कंपनियों में भी सर्विस के लिए आवेदन करना बेहतर रहेगा. नौकरी में पदोन्नति तथा नए अनुबंध की प्राप्ति के भी योग.
यह भी पढ़ें: