Kundli: 4 जून 2024 को 18वीं लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के नतीजे घोषित हुए.


इंडिया गठबंधन (India Alliance) को 234 सीटें हासिल हुई, जोकि बहुमत से कम है. वहीं कांग्रेस (Congress) ने अकेले 99 सीटें हासिल की.


राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भले ही 2024 के चुनाव में बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले अधिक सीटें लाकर अपनी पार्टी की खोई ताकत को पुन: प्राप्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.


हालांकि देखना यह है कि अब आगे क्या होगा? क्या राहुल गांधी मजबूत विपक्षी नेता के तौर पर अपनी पहचान बना पाएंगे.
आइये जानते हैं राहुल गांधी की कुंडली (Rahul Gandhi Kundli) में कैसी है ग्रह-नक्षत्र की स्थिति और उनके राजनीतिक सफर (Political Career) को लेकर क्या कहते हैं ज्योतिष (Astrologer).


राहुल गांधी की कुंडली (Rahul Gandhi Kundli)


इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी की कुंडली तुला लग्न और धनु राशि की है. वर्तमान समय की बात करें तो उनके ऊपर राहु की महादशा (Rahu Mahadasha) चल रही है और उसके साथ में शनि की अंतर्दशा और शनि की ही प्रत्यंतर दशा चल रही है. 


राहु पंचम भाव में कुंभ राशि में हैं और अपने ही नक्षत्र में हैं. शनि चतुर्थ और पंचम भाव के स्वामी हैं, इसलिए राहुल गांधी के लिए यह एक योग कारक ग्रह होकर कुंडली के सप्तम भाव में अपनी नीच राशि मेष में बैठे हैं. शनि‌ ग्रह शुक्र के नक्षत्र में हैं. इस प्रकार राहु और शुक्र का प्रभाव राहु और शनि की दशा में देखने को मिलेगा. 


शनि बनाएंगे मजबूत विपक्षी नेता और राहु दिलाएंगे पब्लिसिटी


पंचम भाव बुद्धि का भाव है और सप्तम भाव पब्लिक इमेज का भाव भी है. ऐसे में शनि का सप्तम भाव में नीच राशि का होकर बैठना और उसकी दशा में आना ज्यादा अनुकूल नहीं कहा जा सकता है. वर्तमान समय में शनि का गोचर (Shani Gochar) राहु के ऊपर कुंडली के पंचम भाव में हो रहा है और मंगल का गोचर शनि और सप्तम भाव पर होगा, इसलिए कहा जा सकता है कि इस लोकसभा कार्यकाल में उनके लिए विपक्षी के तौर पर अच्छा समय रहेगा.


क्योंकि राहु उन्हें सफलता दिलाएगी लेकिन उन्हें अपनी पब्लिक इमेज को सुधारने के लिए बहुत ज्यादा प्रयास करने होंगे और जमीन से जुड़कर काम करना होगा तब जाकर शनि महाराज उन्हें एक अच्छे विपक्षी नेता के तौर पर मजबूती प्रदान करेंगे. इस कार्यकाल में उनका गठबंधन में बने रहने पर भी जोर देना होगा क्योंकि बहुत सारे भीतरघात का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन राहु की वजह से उनकी लोकप्रियता में बढ़ोतरी तो होगी ही.


ये भी पढ़ें: Modi 3.0: मोदी के पीएम बनने के बाद इस ज्योतिषी ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, सहयोगी दल दे सकते हैं परेशानी!




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.