Rainbow In Dreams: जिंदगी में होने वाली घटना का आभास कभी कभार सपनों में भी हो जाता है. हम सभी ऐसे सपने देखते हैं जिनका मतलब तो हमें नहीं पता होता है लेकिन इनका अर्थ बेहद व्यापक होता है.अधिकतर लोग इन सपनों को सुबह होते ही भूल जाते हैं और कुछ इनके संकेत समझने में सफल रहते हैं. सपने में इंद्रधनुष तो बहुत से लोगों ने देखा होगा. लेकिन, क्या आपको पता है कि इंद्रधनुष से जुड़ा सपना देखने का क्या मतलब होता है?


इंद्रधनुष का रंग


स्‍वप्‍नशास्‍त्र के अनुसार जब भी सपने में इंद्रधनुष दिखाई दे तो जागने के बाद यह जरूर विचार करें कि कौन सा रंग आपको ज्‍यादा स्‍पष्‍ट नजर आ रहा था. मान्‍यता है कि अगर नीला रंग अधिक स्‍पष्‍ट हो तो यह सच्चाई और ज्ञान का प्रतीक हो सकता है जो आपकी समृद्धि से संबंधित है. वहीं अगर सफेद रंग अधिक स्‍पष्‍ट हो तो धार्मिक कार्यों से आपको सुख-समृद्धि मिलेगी.


विवाहित पुरुष-स्त्री


अगर कोई शादीशुदा पुरुष सपने में इन्द्रधनुष देखता है तो ये उसके लिए शुभ होता है. इसका मतलब आने वाले समय में उसके दांपत्य जीवन से जुड़ी खुशी मिलने वाली हैं.इसके उलट विवाहित महिलाओं के सपने में इंद्रधनुष का आना अशुभ है. किसी कारणवश लंबे समय तक उसे पति से दूर रहना पड़ सकता है.


नौकरी


स्वप्न शास्त्र के अनुसार इंद्रधनुष का सपना नौकरी में उन्नति को दर्शाता है. नौकरी करने वाले व्यक्ति के लिए यह पदोन्नति का संकेत देता है.


व्यापारी


वहीं व्यापार वाले लोगों के लिए यह घाटे की संभावना को दर्शाता है. ऐसे में यदि व्यापारी सपने में इंद्रधनुष देखें तो उन्हें अधिक सजग हो जाना चाहिए। ताकि व्यापार में घाटा ना हो सके.


अविवाहित स्त्री व पुरुष


इंद्रधनुष को अपने सपने में अगर कोई अविवाहित पुरुष या स्‍त्री देखें तो मतलब उनकी शादी में देरी होने वाली है, लेकिन इसका शुभ संकेत ये है कि उनको योग्य जीवनसाथी मिलेगा.


दो इंद्रधनुष


स्‍वप्‍नशास्‍त्र के अनुसार अगर किसी को सपने में दो इंद्रधनुष दिखे तो यह उसकी आत्‍म‍िक शांति का संकेत है. कहा जाता है कि यह सपना जातक की गंभीरता और सद्भावना को दर्शाता है.


Chanakya Niti: पैसा कमाने के चक्कर में इन 3 चीजों को कभी न भूलें, धनी व्यक्ति भी हो जाता है कंगाल


Fathers Day 2022 Gifts: पिता को गिफ्ट में दे सकते हैं ये 4 चीजें, वास्तु के मुताबिक है बेहद फायदेमंद