Raj Lakshana Yoga Effects: 16 दिसंबर को सूर्य राशि परिवर्तन करने वाले हैं. सूर्य धनु राशि में गोचर करेंगे. धनु राशि में आने के बाद सूर्य अपनी नवम दृष्टि से देखेंगे. गुरु की सूर्य पर शुभ दृष्टि होने से और सूर्य के साथ गुरु का नवम पंचम योग रहने से राजलक्षण राजयोग का निर्माण होगा. यह शुभ योग 12 साल बाद बन रहा है. ज्योतिष में इस योग को राजा के समान लाभ, उन्नति और सम्मान दिलाने वाला माना गया है. राजलक्षण राजयोग के बनने से 4 राशियों की किस्‍मत चमक जाएगी. जानते हैं इन राशियों के बारे में.


मेष राशि (Aries) 


राजलक्षण राजयोग से मेष राशि वालों को करियर में मनचाही सफलता हासिल होगी. अगर आप अगर काफी समय से नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं तो इस राजयोग के प्रभाव से आपको शानदार अवसर मिल सकते हैं. आपके विदेश जाने के अवसर बन सकते हैं. आप पहले से अधिक पैसों की बचत कर पाएंगे. आपकी पद और प्रतिष्‍ठा में वृद्धि होगी और आय के नए रास्ते खुलते नजर आएंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. 



मिथुन राशि (Gemini)


मिथुन राशि के लोगों को राजलक्षण राजयोग के प्रभाव से शुभ फल प्राप्त होंगे. इस राशि के लोगों को राजा के समान फल प्राप्‍त होगा. इस योग के प्रभाव से आपकी खूब कमाई होगी. आपके खर्चे कंट्रोल में रहेंगे. आपके दांपत्‍य जीवन में मधुरता आएगी और रिश्‍ते पहले से अधिक मजबूत होंगे. परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं. आपको कारोबार में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. इस योग के प्रभाव से करियर में आपको अच्‍छे अवसर प्राप्त होंगे. 


धनु राशि (Sagittarius)


शुभ योग के प्रभाव से धनु राशि वालों के लिए आने वाला साल नई उम्‍मीदें लेकर आने वाला है. आपकी सारी योजनाएं सफल होंगी. धन के निवेश से आपको इस साल बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना है. इस शुभ योग के प्रभाव से आप अपना घर या गाड़ी खरीदने की ख्‍वाहिश पूरी कर सकते हैं. परिवार की सुख- सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहेंगे. ऑफिस में लोग आपके काम से काफी प्रसन्‍न रहेंगे. आपके प्रमोशन के भी योग बन सकते हैं.


ये भी पढ़ें


नए साल में गुरु के गोचर से बढ़ेगी इन राशियों की परेशानी, प्रेम जीवन में आएंगी मुश्किलें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.