Rajyog In Kundali: 30 साल बाद एक साथ बन रहे हैं 3 राजयोग, इन राशियों का होगा भाग्योदय
Lucky Zodiac Signs: नवरात्रि में तीन राशि के लोगों पर मां दुर्गा की कृपा बरसने वाली है. इन दिनों में बुधादित्य योग, शश राजयोग और भद्र राजयोग का निर्माण हो रहा है. इसका लाभ इन राशियों को मिलेगा.
Rajyog Effects: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राशि परिवर्तन का विशेष महत्व होता है. ग्रहों के गोचर से कई शुभ-अशुभ योग बनते हैं. इस बार नवरात्रि के दिनों में 30 साल बाद दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है.
नवरात्रि में बुधादित्य योग, शश राजयोग और भद्र राजयोग का निर्माण हो रहा है. इन योग का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा लेकिन 3 राशियों को इस राजयोग का विशेष लाभ मिलने वाला है. जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में.
मेष राशि (Aries)
बुधादित्य योग, शश राजयोग और भद्र राजयोग बनने से मेष राशि के लोगों को विशेष लाभ मिलने वाला है. इस योग के शुभ प्रभाव से आप वाहन और प्रापर्टी खरीद सकते हैं. इस राशि के लोगों को जमीन- जायदाद का लाभ हो सकता है. कार्यक्षेत्र में कोई आपकी तरक्की हो सकती है. बड़ा पद हासिल हो सकता है. कहीं से नौकरी के संबंध में अच्छा प्रस्ताव आ सकता है. आपके आकस्मिक धन लाभ के योग हैं. आप कई लाभकारी यात्राओं पर भी जा सकते हैं.
वृष राशि (Taurus)
इन तीन राजयोग के बनने से वृष के जातकों को बहुत लाभ मिलने वाला है. करियर और कारोबार में आपको अच्छी सफलता मिलेगी. ऑफिस में लोग आपके काम की तारीफ करेंगे. आपको पुराना फंसा हुआ धन मिल सकता है. परिवार में माहौल काफी खुशनुमा रहेगा. ऑफिस में आपको कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है. इस अवधि में संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है. विवाह तय होने की भी खुशखबरी मिल सकती है.
कर्क राशि (Cancer)
तीन राजयोगों का बनना आपके लिए बहुत लाभकारी रहने वाला है. इस समय आपकी आर्थिक स्थिति में पहले से सुधर जाएगी. आपके कार्यों मे सिद्धि होगी. आपकी सारी इच्छाओं पूर्ति होगी. कोई नया काम शुरू करने के लिए नवरात्रि का समय आपके लिए अनुकूल है. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. मित्रों का साथ मिलेगा. आपके कई रुके कार्य आसानी से पूरे हो जाएंगे. मां दुर्गा की कृपा से आपको हर कार्य में सफलता मिल सकती है.
ये भी पढ़ें
आज का दिन मूलांक 5 और 7 वालों के लिए बेहद खास, नौकरी-कारोबार में उन्नति के योग
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.