Raksha Bandhan Gift For Sister: 11 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई उनकी रक्षा के वचन के साथ कुछ खास तोहफे भी देते हैं. अगर यह तोहफा राशि के अनुसार दिया जाए आपकी बहन का भाग्य चमक सकता है. आइए जानते हैं कि रक्षाबंधन पर आपको अपनी बहन की राशि के हिसाब से क्या गिफ्ट (Raksha Bandhan 2022 Gifts for Sister) देना चाहिए.
मेष- इस राशि का स्वामी मंगल होता है. अगर आप अपनी बहन को उगते हुए सूर्य की तस्वीर तोहफे में दे सकते हैं. इससे उनके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आएगी और उनका भाग्य उगते सूर्य की तरह चमकेगा. इसके अलावा आप उन्हें लाल रंग के कपड़े गिफ्ट कर सकते हैं.
वृषभ- वृषभ राशि के जातकों के राशि स्वामी शुक्र हैं और इस ग्रह का शुभ रंग सफेद होता है. आप अपनी बहन को सफेद मोती, इस रंग के कपड़े, परफ्यूम या फिर कोई आभूषण तोहफे में दे सकते हैं.
मिथुन- इस राशि का स्वामी बुध होता है. अगर आपके बहन की राशि मिथुन है तो उनके लिए हरे रंग का कोई गिफ्ट लें. आप चाहे तो उन्हें कोई अच्छी सी सीनरी भी भेंट कर सकते हैं.
कर्क- इस राशि का राशि स्वामी चंद्र होता है. अगर आपकी बहन इसी राशि की हैं तो आप उन्हें कोई धार्मिक पुस्तक भेंट कर सकते हैं. इसके अलावा सफेद दौड़ते घोड़े की तस्वीर या फिर चांदी का कोई सामान उन्हें देना शुभ रहेगा.
सिंह- इस राशि का स्वामी सूर्य होता है. इस राशि की बहनों को केसरिया रंग के वस्त्र या फिर सोने के आभूषण तोहफे में दिए जा सकते हैं.
कन्या- बुध ग्रह कन्या राशि के स्वामी हैं. राशि के अनुसार आपको अपनी बहन को हरे रंग के कपड़े या फिर इस रंग का ही कोई गिफ्ट देना चाहिए.
तुला- तुला राशि की जातक बहनों को चंद्रमा की तस्वीर भेंट करना शुभ होता है. इसके अलावा आप उन्हें सफेद या गुलाबी रंगे के कपड़े या आभूषण तोहफे में दे सकते हैं.
वृश्चिक- इस राशि के राशि स्वामी भी मंगल है तो आपको अपनी बहन को तांबे या लाल रंग की वस्तु भेंट करनी चाहिए. कपड़े देने हैं तो कोशिश करें कि वो भी लाल रंग का ही हो.
धनु- धनु राशि की बहनों को पीले रंग की चीज गिफ्ट में देनी चाहिए. आप पीले रंग के कपड़े या फिर पीतल का भी कोई सामान दे सकते हैं.
मकर- इस के स्वामी शनि हैं और ऐस राशि की बहनों को तोहफे में इलेक्ट्रॉनिक चीजें देना बेहतर माना जाता है.
कुंभ- इस राशि के लोगों पर भी शनि की कृपा रहती है. इस राशि की बहनों को रत्न से जुड़ी कोई चीज देनी शुभ रहेगी. आप चाहे तो उन्हें गोमेद या फिर नीलम भी गिफ्ट में दे सकते हैं.
मीन- इस जातक की बहन को प्रकृति से जुड़ी कोई तस्वरी भेंट कर सकते हैं. इस राशि की बहनों को पीले रंग के कपड़े तोहफे में देना शुभ रहेगा.
Name Astrology: B लेटर से नाम शुरू होने वाले होते हैं निडर, अपनी बात मनवा कर ही लेते हैं दम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.