Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन तक इन 3 राशियों को परेशान करेगा अंगारक योग, कुछ चीजों से रहे सावधान
Raksha Bandhan 2022 Angarak yog: मेष राशि में बना अंगारक योग 10 अगस्त यानी की रक्षाबंधन से एक दिन पहले तक रहेगा. ज्योतिष के अनुसार रक्षाबंधन तक 3 राशि वालों को बहुत सावधानी बरतनी पड़ेगी.
Raksha Bandhan 2022, Angarak yog: 27 जुलाई को मेष राशि में राहु और मंगल की युति से अंगारक योग बना था. अंगारक योग तब बनाता है जब मंगल औ राहु कुंडली में एक ही भाव में आ जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र में एक खतरनाक योग माना गया है. मेष राशि में बना ये योग 10 अगस्त यानी की रक्षाबंधन से एक दिन पहले तक रहेगा. रक्षाबंधन 11 अगस्त 2022 (Raksha Bandhan 2022) को है. ज्योतिष के अनुसार रक्षाबंधन तक 3 राशि वालों को बहुत सावधानी बरतनी पड़ेगी. आइए जानते हैं किन तीन राशि वालों को इस योग से परेशानियां हो सकती है.
वृष
वृषभ राशि के जातकों को 10 अगस्त 2022 तक बहुत सावधान रहना होगा. स्वभाव की वजह से रिश्ते बिगड़ सकते हैं. अंगारक योग की वजह से क्रोध में वृद्धि होगी इसलिए गुस्से पर काबू रखे. धन हानि हो सकती है. वाहन चलाते समय सतर्क रहें. विरोधी इस समय सक्रिय हो सकते हैं.
मेष
अंगारक योग आपकी ही राशि में बना है इसलिए रक्षाबंधन तक हर कदम पर सक्रिय रहें. दुर्घटना के आसार हैं इसलिए सावधानी बरतें. बात-बात पर गुस्सा आ सकता है जिससे विवाद की स्थिति पैदा होगी,वाणी पर संयम रखें. खर्चे बढ़ने के कारण बजट बिगड़ सकता है धन संचय के लिए प्लानिंग करें.
सिंह
सिंह राशि वालों के बनते काम बिगड़ सकते हैं, काम को लेकर रणनीति बनाएं. यात्रा न करें तो बेहतर है. स्वास्थ को लेकर लापरवाही से बचें, बीमारियां घेर सकती हैं. पैसा हाथ में नहीं टिकेगा. जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें. लड़ाई-झगड़े का माहौल रह सकता है इसलिए खुद को इन परिस्थितियों से दूर रखें वरना बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं.
Vastu Tips: घर में रेंगता हुआ ये कीड़ा देता है सौभाग्य का संकेत, आ सकते हैं अच्छे दिन
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.