Raksha Bandhan 2022 Date, Rakhi Ashubh Yog: ज्योतिष के मुताबिक, ग्रहों के सेनापति मंगल 27 जून 2022 को मेष राशि में प्रवेश किये थे. उस समय राहु मेष राशि में पहले से विराजमान थे. मंगल और राहु की युति से मेष राशि में अंगकारक योग (Angkarak Yog ) का निर्माण हुआ है. ज्योतिष में इसे अशुभ योग माना गया है. यह योग रक्षा बंधन के पहले यानी 10 अगस्त की रात तक खत्म होगा. इसका दुष्प्रभाव इन 4 राशियों पर पडेगा. इस लिए इन राशियों को विशेष रूप से सजग रहना होगा.


मेष राशि: अंगकारक योग के प्रभाव के चलते मेष राशि के जातकों को रक्षाबंधन तक हर कदम बहुत सजगता के साथ रखना होगा. इनका व्यवहार खुद के लिए घातक हो सकता है. इस दौरान इन्हें अपने क्रोध पर काबू रखना होगा. वाद विवाद से दूर रहें. वाहन न चलायें नहीं तो नुकसान हो सकता है.


वृष राशि: रक्षा बंधन तक वृषभ राशि के जातकों को फूंक फूंककर कदम रखना चाहिए. क्योंकि अंगकारक योग के चलते दुर्घटना की संभावना है. दूसरों के मामले में टांग न अड़ाएं नहीं तो नुकसान हो सकता है. इस दौरान पैसों का लेनदेन न करना आपके हित में रहेगा.


कर्क राशि: कर्क राशि वालों को भी रक्षाबंधन तक सतर्क रहना होगा. अंगकारक योग के प्रभाव से आपमें क्रोध की वृद्धि होगी. इस लिए आपको अपने क्रोध पर नियन्त्रण रखना होगा अन्यथा इसका खामियाजा आपको ही भुगतना पडेगा. साथ ही वाणी पर भी नियन्त्रण रखना होगा. जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें. वाहन न चलायें. इस दौरान हुए नुकसान की भरपाई बहुत मुश्किल से होगी.


तुला राशि: अंगकारक योग का प्रभाव आपके दांपत्य जीवन में परेशानी ला सकता है. घर में लड़ाई-झगड़े की स्थिति बन सकती है. करियर या कार्यस्थल पर भी नई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों की एकाग्रता भंग हो सकती है.


अंगारक योग के दुष्प्रभाव से बचने के लिए ये उपाय होंगे कारगर (Angkarak Yog Upay)


जिन राशि के जातकों पर अंगकारक योग का बुरा प्रभाव पड़ रहा है. उन्हें प्रत्येक मंगलवार को व्रत रखना चाहिए तथा विधि पूर्वक हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. पूजा के दौरान हनुमान चालीसा और आरती का पाठ करना चाहिए. हर दिन हनुमान जी के सामने घी का दीपक जलाना चाहिए. मंगलवार और शनिवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए. इससे इसका दुष्प्रभाव कम हो जाएगा.  



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.