Raksha Bandhan 2021: रक्षा बंधन का पर्व 22 अगस्त को है, जानें भद्रा काल का सही समय, यहां जानें राखी बांधने के शुभ मुहूर्त
Raksha Bandhan 2021 Date Shubh Muhurat: रक्षा बंधन का पर्व 22 अगस्त 2021, रविवार के दिन मनाया जाएगा. इस पर्व पर भद्रा काल की स्थिति क्या है? आइए जानते हैं.
![Raksha Bandhan 2021: रक्षा बंधन का पर्व 22 अगस्त को है, जानें भद्रा काल का सही समय, यहां जानें राखी बांधने के शुभ मुहूर्त Raksha Bandhan 2022 Date In India Know Purnima Bhadra Time and Rakhi Shubh Muhurta Raksha Bandhan 2021: रक्षा बंधन का पर्व 22 अगस्त को है, जानें भद्रा काल का सही समय, यहां जानें राखी बांधने के शुभ मुहूर्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/18/26c76e3371131082f0b74013a5a919a1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raksha Bandhan 2021 Date Shubh Muhurat: पंचांग के अनुसार रक्षा बंधन का 22 अगस्त 2021, रविवार को मनाया जाएगा. 22 अगस्त का दिन विशेष है. इस दिन सावन मास का समापन होगा. इसके साथ ही 22 अगस्त, रविवार को पूर्णिमा तिथि है. इस तिथि को श्रावण पूर्णिमा भी कहा जाता है. इस वर्ष रक्षा बंधन के पर्व पर शुभ संयोग भी बन रहे हैं.
रक्षा बंधन की तैयारियां घरों में शुरू हो गई हैं. बाजारों में रौनक दिखाई दे रही है. बहनें राखी के इस पर्व पूरे साल इंतजार करती हैं. रक्षा बंधन के पर्व पर बहनें विशेष तैयारियां करती हैं. घर को सजाती हैं. घर में सुंदर रंगोली बनाती हैं. राखी की थाली को विशेष तौर सजाया जाता है. इसके बाद शुभ मुहूर्त में भाइयों की कलाई पर बहनें राखी बांधती हैं. इसे रक्षा सूत्र भी कहा जाता है. रक्षा बंधन के पर्व में शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा जाता है. इस वर्ष रक्षा बंधन कुछ खास शुभ मुहूर्त का निर्माण हो रहा है.
राहु काल में न मनाएं रक्षा बंधन
राहु काल को अशुभ योग माना गया है. शुभ और मांगलिक कार्य राहु काल में नहीं किए जाते हंै. इसलिए इस दिन राहु काल का विशेष ध्यान रखें. पंचांग के अनुसार रक्षा बंधन पर राहु काल का समय 22 अगस्त, को शाम 17 बजकर 16 मिनट 31 सेकेंड से लेकर शाम 18 बजकर 54 मिनट 05 सेकेंड तक रहेगा.
भद्रा काल
भद्रा काल भी महत्वपूर्ण माना गया है. होली और रक्षा बंधन के पर्व में भद्रा काल का विशेष ध्यान रखा जाता है. इस बार खास बात ये है कि इस वर्ष रक्षा बंधन पर भद्रा काल की छाया नहीं है. पंचांग के अनुसार भद्रा काल 23 अगस्त 2021, सोमवार को प्रात: 05:34 बजे से प्रात: 06:12 बजे तक रहेगी.
राखी का शुभ मुहूर्त
इस वर्ष पूर्णिमा की तिथि पंचांग के अनुसार 21 अगस्त 2021 को शाम 07 बजे से आरंभ होगी, जो 22 अगस्त 2021 की शाम 05 बजकर 31 मिनट तक रहेगी. 22 अगस्त को पूजा का शुभ मुहूर्त 06 बजकर 15 मिनट सुबह से शाम 05 बजकर 31 मिनट कर रहेगा.
यह भी पढ़ें:
Pradosh Vrat 2021: सावन मास का अंतिम प्रदोष व्रत, जानें डेट, तिथि और शुभ मुहूर्त
सिंह राशि में अद्भूत संयोग, ग्रहों के राजा सूर्य, सेनापति मंगल और राजकुमार बुध कर रहे गोचर, जानें फल
मकर राशि में बनने जा रहा है विष योग, भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो हो सकती है बड़ी हानि
Dream: सपने में शेर दिखाई दे तो हो जाएं सावधान, इस बात का हो सकता है संकेत, जानें इस सपने का मतलब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)