Color of Rakhi According to Zodiac Sign: रक्षाबंधन का त्योहार हिन्दू धर्म के बड़े त्योहारों में से एक है, जिसे देश भर में धूमधाम के साथ मनाया जाता है. यह पर्व भाई और बहन के लिए बहुत ही खास होता है. इस बार रक्षाबंधन(Raksha Bandhan) का त्योहार 11 अगस्त 2022 दिन गुरुवार मनाया जाएगा. इस दिन हर बहन अपने भाई की उन्नति और सलामती की प्रार्थना करती है. माना जाता है कि इस दिन भाई को उनकी राशि (Zodiac Sign)के अनुसार राखी बांधना बेहद शुभ होता है. आइए जानते हैं कि कौन सी राशि के भाई को किस रंग की राखी बांधनी चाहिए.
राशि के अनुसार चुनें राखी के रंग
मेष राशि
मेष राशि के भाई को लाल रंग राखी बांधे.इससे भाई का स्वास्थ अच्छा रहेगा.
वृषभ राशि
इस राशि के भाई को सफेद रंग वाली रेशमी धागे की राखी बांधे. इसमें छह गांठे लगाएं. इससे उन्हें मानसिक शांति मिलेगी.
मिथुन राशि
इस राशि के भाई को हरे रंग की राखी बांधें. इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा, साथ ही भाई के अटके हुए काम बनने लगेंगे.
कर्क राशि
कर्क राशि वाले भाई को पीले रंग की रेशमी धागे वाली राखी बांधे. ऐसा करने से भाई को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी ओर रिश्तों में मजबूती बनी रहेगी.
सिंह राशि
सिंह राशि वाले भाई को पांच रंगों से बनी राखी बांधे और इसमें सात गांठे लगाएं.ऐसा करने से भाई के जीवन में सुख समृद्धि बनी रहेगी.
कन्या
कन्या राशि वाले भाई को सफेद या सिल्वर कलर की बांधे. इससे जीवन में आ रही रुकावटें दूर होंगी और भाई की रक्षा होगी.
तुला राशि
इस राशि के भाई को क्रीम कलर, सफेद या हल्के नीले रंग की राखी बांधें. इससे धन में वृद्धि होगी.
वृश्चिक राशि
इस राशि के भाई को गुलाबी, लाल या चमकीले रंग की राखी बांधे. इससे जीवन में खुशहाली बनी रहेगी.
धनु राशि
इस राशि के भाई को सफेद या पीली डोरी वाली राखी बांधे. ऐसा करने से मानसिक शांति बनी रहेगी और व्यापार एवं नौकरी में तरक्की होगी.
मकर राशि
मकर राशि के भाई को मल्टीकलर राखी या फिर नीले रंग की राखी बांधे. इससे उनकी भाग्यवृद्धि होगी.
कुंभ राशि
इस राशि के भाई को ब्लू कलर की राखी बांधे. मनोबल मजबूत रहेगा और जीवन में आ रही परेशानियां दूर होंगी.
मीन राशि
इस राशि के भाई को लाल, पीला या नारंगी रंग राखी बांधे.इससे भाई के जीवन में खुशहाली आएगी.
ये भी पढ़ें :-Raksha Bandhan 2022: इस दिन पड़ रहा है रक्षाबंधन, जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व
Raksha Bandhan Stories: आखिर क्यों मनाया जाता है रक्षाबंधन का त्योहार , क्या है इससे जुड़ी कहानियां
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.