(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर ऐसे सजाएं राखी की थाली, भाई-बहन का रिश्ता होगा और मजबूत
Rakhi Plate: रक्षाबंधन का दिन भाई- बहनों के लिए काफी खास होता है. इन दिन बहनें अपने भाई को राखी बाधंती हैं. राखी की थाली सजाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है.
Rakhi Plate Decoration Ideas: रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक होता है. इस दिन हर बहन बड़े प्यार से अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं. यह त्योहरा हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त को मनाया जाएगा. इस पर्व पर बहनें पूजा की थाली सजा कर अपने भाई की आरती उतारती हैं.
शास्त्रों के अनुसार राखी की थाली में कुछ चीजों का होना बहुत जरूरी होता है. थाली में ये चीजें रखने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है. इससे हर भाई को दिर्घायु की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं कि राखी की थाली में किन चीजों को शामिल करना चाहिए.
राखी की थाली में रखें ये चीजें (Tips To Decorate Rakhi Thali)
- राखी की थाली बहनें बहुत प्रेमपूर्वक सजाती हैं. राखी के लिए चांदी की थाली सबसे लोकप्रिय है. पूजा की थाली के केंद्र में ओम या फिर स्वास्तिक का प्रतीक होना चाहिए. अगर आप अपनी रसोई से कोई थाली लेते हैं तो उसके ऊपर नया सूती कपड़ा या केले का पत्ता फैलाकर पूजा की थाली बनाएं.
- पूजा में इस्तेमाल होने वाले बिना टूटे हुए सफेद चावल को अक्षत कहा जाता है. राखी की थाली में एक छोटी से कटोरी में अक्षत रखें. राखी में पूजा के दौरान भाई के माथे पर तिलक के बाद अक्षत लगाया जाता है.
- अक्षत के साथ एक छोटी कटोरी में रोली भी रखें. माथे पर तिलक लगाने के लिए रोली का प्रयोग किया जाता है. रक्षाबंधन की रस्म भाई के माथे पर रोली का तिलक लगाकर ही शुरू की जाती है. इसे कुमकुम भी कहा जाता है.
- पूजा की थाली में ताजे पानी से भरा एक छोटा कलश भी रखना चाहिए. इस दिन बहनें पूजा की थाली में तांबे के लोटे में जल और चंदन भी रखें. माना जाता है कि इससे घर में देवी-देवताओं का आशीर्वाद बना रह सकता है और भाई के ऊपर कभी कोई मुसीबत नहीं आती है.
- नारियल को देवी-देवताओं का फल माना जाता है. इसका प्रयोग हर शुभ काम में किया जाता है. मान्यताओं के अनुसार राखी बांधते समय नारियल का इस्तेमाल करने से भाई के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
- दीपक सकारात्मकता का प्रतीक हैं और धार्मिक कार्य में शुभ माना जाता है. रक्षाबंधन के दिन बहनें दीपक जलाकर भाई की आरती उतारती हैं. इससे भाई-बहन का पवित्र प्रेम हमेशा बना रहता है.
- आरती उतारने और राखी बांधने के बाद बहनें भाई को मिठाई खिलाती हैं. मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भाई को मिठाई खिलाने से भाई-बहने के रिश्ते में मिठास बनी रहती है.
ये भी पढ़ें
विष्कुंभ योग से आज इन राशियों को होगा विशेष लाभ, शनि देंगे शुभ परिणाम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.