Raksha Bandhan Upay: रक्षाबंधन का त्योहार हर साल सावन में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस बार भद्रा लगने की वजह से यह त्योहार आज और कल यानी 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जा रहा है. पूर्णिमा की शुरुआत आज 11 बजकर 27 मिनट पर होगी और इसकी समाप्ति 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 7 मिनट पर होगी. 


पुराणों में सावन की पूर्णिमा का खास महत्व बताया गया है. मान्यता के अनुसार इस दिन किए गए कई तरह के उपाय सफल होते हैं. रक्षाबंधन के दिन कुछ खास उपाय करने से  इससे भाई के जीवन में भाग्य और समृद्धि बढ़ती है. इसलिए बहनों को ये काम जरूर करना चाहिए. आइए जानते हैं कि राखी बांधने से पहले बहनों को कौन से काम करने चाहिए.



गणेश भगवान की पूजा


हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत गणपति के पूजन से होती है. हर मंगल कार्य से पहले भगवान गणेश की पूजा करना जरूरी माना जाता है. इसलिए रक्षाबंधन के दिन भी भाई को राखी बांधने से पहले बहनें बप्पा की आराधना जरूर करें. अगर भाई के साथ आपके संबंध ठीक नहीं रहते हैं या फिर भाई बहुत गुस्सैल है तो राखी बांधने से पहले गणेश जी को दूर्वा घास अर्पित करें. इससे भाई-बहन के संबंध मधुर होते हैं और आयु में वृद्धि होती है.


भोलेनाथ का जलाभिषेक


इस दिन भगवान शंकर का जलाभिषेक करना बहुत शुभ होता है. रक्षाबंधन के दिन इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है. रक्षाबंधन के दिन बहनों को सुबह-सुबह पहले किसी मंदिर में जाकर शंकर जी को जल चढ़ाना चाहिए. जलाभिषेक करने से पहले भाई की सुख-समृद्धि की कामना का संकल्प लें. भोलेनाथ की कृपा से भाई के सुख, शांति और अच्छी सेहत का आशीर्वाद मिलेगा. इसके बाद घर जाकर भाई को राखी बांधें. इससे भाई-बहन दोनों की सारी मनोकामना पूरी होगी.


सूर्य देव को चढ़ाएं जल 


सूर्य देव को भाग्य का देवता कहा जाता है. रक्षाबंधन के दिन बहनें अगर सूर्य देवता को जल अर्पित करें और सच्चे मन से अपनी मनोकामना मांगे तो सूर्य देव उसे जरूर पूरा करते हैं. भाई को राखी बांधने से पहले सूर्य देव को जल जरूर चढ़ाएं. इससे भाई की तरक्की के रास्ते खुलते हैं.


ये भी पढ़ें


राखी बांधते समय बहनें पढ़ें ये मंत्र, बढ़ेगा प्यार, भाई करेगा खूब तरक्की


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.