एक्सप्लोरर
Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर राशि अनुसार किस रंग की राखी बांधे, जो भाई के लिए रहेगी शुभ
Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त 2023 को भद्रा समाप्त होने के बाद रात्रि में मनाया जाएगा. इस दिन अगर आप भाई को उसके राशि के अनुसार रंगों वाली राखी बांधेंगे तो यह बहुत शुभ रहेगा.
![Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर राशि अनुसार किस रंग की राखी बांधे, जो भाई के लिए रहेगी शुभ Raksha Bandhan 2023 which color auspicious for brother according to zodiac Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर राशि अनुसार किस रंग की राखी बांधे, जो भाई के लिए रहेगी शुभ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/27/7f18271fd5f024b4d1c08ae8572cc2081693158815095466_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रक्षाबंधन 2023
Raksha Bandhan 2023: इस साल 2023 में बुधवार, 30 अगस्त सावन मास की पूर्णिमा पर रक्षाबंधन का पर्व पर भद्राकाल समाप्त होने के बाद मनाया जाएगा. वहीं रात 9 बजकर 2 मिनट से 11 बजकर 13 मिनट तक शुभ मुहूर्त में राखी बांधना शुभ रहेगा.
शनि ग्रह वक्री अवस्था में अपनी स्वराशि में विराजमान रहेंगे, जिससे कुछ राशियों पर इसके सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेंगे. वहीं इस दिन रवि योग के साथ बुधादित्य योग और शतभिषा नक्षत्र का संयोग भी बन रहा है. यह दुर्लभ संयोग समृद्धिदायक है.
यूं तो रक्षासूत्र के सभी रंग अच्छे, चमकदार, आकर्षक होते हैं, पर जरा सोचिए कि यदि राशि के अनुसार रंग की राखी बांधी जाए तो वह विशेष लाभदायी और उत्तम रहता है. इससे भाई को जीवन में अपार सफलता प्राप्त होती है. तो आइये जानते हैं किस राशि वाले भाई को कौन से रंग की राखी बांधें-
राशि के अनुसार रंगों वाली राखी (Rakhi Color According to Zodiac)
- मेष (Aries): आपके भाई की राशि मेष है, तो उन्हें लाल रंग की राखी बांधें, यह सकारात्मक ऊर्जा देगी.
- वृषभ (Taurus): आपके भाई की राशि, वृषभ है, तो उन्हें सफेद रंग की राखी बांधे, यह मानसिक शांति देगी.
- मिथुन (Gemini): भाई की राशि मिथुन है, तो उसे हरे रंग की राखी बांधे, यह उनकी वैचारिक शक्ति बढ़ाएगी.
- कर्क (Cancer): आपके भाई की राशि कर्क है, तो उन्हें चमकीले सफेद रंग की राखी बांधे, यह भावनात्मक रिश्ते मजबूत बनाएगी.
- सिंह (Leo): भाई की राशि सिंह है तो उन्हें सुनहरे पीले रंग या गुलाबी रंग की राखी बांधे, यह नेतृत्व प्रदान करेगी.
- कन्या (Virgo): भाई की राशि कन्या है, तो उन्हें हरे रंग की राखी बांधे, यह शुभ परिणाम लाएगी.
- तुला (Libra): भाई की राशि तुला है, तो उन्हें सफेद रंग की राखी बांधे, यह न्याय करने की शक्ति प्रदान करेगी.
- वृश्चिक (Scorpio): आपके भाई की राशि वृश्चिक है, तो उन्हें चांदी की राखी बांधे, यह शांति तथा रोग से मुक्ति प्रदान करती है.
- धनु (Sagittarius): आपके भाई की राशि धनु है तो उन्हें पीले रंग की राखी बांधे, यह उन्हें मानसिक शांति प्रदान करेगी.
- मकर (Capricorn): भाई की राशि मकर है तो उन्हें नीले रंग की राखी बांधे, यह उन्हें कार्यों में सफलता प्रदान करेगी.
- कुंभ (Aquarius): भाई की राशि कुंभ है, तो उन्हें नीले रंग की राखी बांधें, यह मनोबल बढ़ाती है.
- मीन (Pisces): आपके भाई की राशि मीन है तो उन्हें सुनहरे पीले रंग की राखी बांधे, यह मानसिक शांति प्रदान करती है.
भाई या बहन न तो किसे बांधे राखी: यदि किसी भाईयों की अपनी बहन न हो तो, वह मित्र की बहन या ब्राह्मण से राखी बंधा सकते हैं. वहीं यदि कोई बहन को भाई न हो तो, वह श्रीकृष्ण भगवान को राखी बांधें.
ये भी पढ़ें: Kajari Teej 2023: कजरी तीज की पूजा में जरुर शामिल करें ये खास चीज, जानें सामग्री की लिस्ट, पूजन विधि
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)