Raksha Bandhan 2023 Wishes: रक्षाबंधन के पर्व पर अपने प्यारे भैय्या और प्यारी बहना को भेजे ये राखी की विशेज और दें शुभकामनाएं
Raksha Bandhan 2023 Wishes: रक्षाबंधन के इस पर्व पर अपनी प्यारी बहन और प्यारे भाई को भेजे राखी की शुभकामनाएं, ये धागा आपके रिश्ते में मजबूती लाएगा. आप सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
Raksha Bandhan 2023 Wishes: रक्षाबंधन के दिन अपने भाई-बहन से भले ही आप मिल पाएं हो या नहीं लेकिन इस दिन एक दूसरे को विश करने का मौका कोई नहीं छोड़ता. तो आप भी रक्षाबंधन के दिन अपनी प्यारी बहन और अपने प्यारे भाई को विश करें, साल 2023 में रक्षाबंधन का पर्व दो दिन मनाया जाएगा. 30 अगस्त और 31 अगस्त के दिन रक्षाबंधन का त्योहार पड़ रहा है. इस दिन अगर आप अपने भाई- बहन के पास नहीं पहुंच पा रहें तो इन प्यारे मैसेज के जरिए अपने भाई-बहनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं. इन्हें व्हाट्सऐप स्टेटस या फेसबुक पर भी शेयर कर सकते हैं. देशभर में राखी का त्योहार बड़े जोर-शोर के साथ मनाया जाता है.
रेशम की डोरी फूलों का हार, सावन में आया राखी का त्यौहार,
बहन की ख़ुशी में भाई की ख़ुशी है, देखो दोनों में कितना है प्यार.
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है
तुम खुश रहो हमेशा यही सोगात माँगा है
शुभ रक्षा बंधन
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
“ये लम्हा कुछ ख़ास है ,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है ,
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है ,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना ,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।”
करने की आवश्यकता नहीं है
बस मुझे वादा करो कि तुम हमेशा मेरे साथ खड़े रहोगे
रक्षाबंधन की बधाई भाई
भाई तुम जियो हजारों साल, मिले कामयाबी तुम्हें हर बार.
खुशियों की हो तुमपे बौछार, यही दुआ करते हैं हम बार- बार.
“रिश्ता है जन्मों का हमारा, भरोसा का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधे भईया, राखी के अटूट बंधन में हैप्पी रक्षा बंधन भाई
भाई आपको मुझे चांद और सितारों का वादा
भाई तुम जियो हजारों साल, मिले कामयाबी तुम्हें हर बार.
खुशियों की हो तुमपे बौछार, यही दुआ करते हैं हम बार- बार.
हर वर्ष आता है एक बार भाई-बहन की खुशियों का त्यौहार,
बहनें बांधती है राखी भाइयों को और भाई करतें है गिफ्ट की बौछार.
रक्षाबंधन की ढेर सारी बधाइयाँ…
''साथ पले और साथ बड़े हुए, खूब मिला बचपन में प्यार,
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने, आया राखी का त्यौहार.''
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.