Raksha Bandhan 2022 Muhurta: रक्षाबंधन का त्योहार कुछ लोग 12 अगस्त को भी मना रहे हैं.  ज्योतिषों के अनुसार 11 और 12  अगस्त यह दोनों ही दिन त्योहार मनाने के लिए शुभ हैं (Raksha Bandhan 2022 Date) बस आपको कुछ मुहूर्त (Rakhi Tied Muhurta) का ख्याल रखना होगा. रक्षाबंधन श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन ही मनाया जाता है. 11 अगस्त को पूर्णिमा तिथि पड़ने की वजह से ही ज्यादातर लोग इस दिन ही त्योहार मना रहे हैं. हालांकि उदया तिथि मानने वाले लोग 12 अगस्त को रक्षाबंधन मनाएंगे. 


12 अगस्त को क्यों मनाया जा रहा रक्षाबंधन? (Raksha Bandhan Date 12 August 2022) 


रक्षाबंधन सावन की पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है. पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 37 मिनट से शुरू होकर 12 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर समाप्त होगी. यानी कि पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 37 मिनट के बाद पूरा दिन रहेगी. वहीं 12 अगस्त को पूर्णिमा उदया तिथि में पड़ रही है. इसलिए कुछ लोग रक्षाबंधन का त्योहार 12 को मना रहे हैं.


12 अगस्त को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त (Raksha Bandhan 2022 Muhurta)


11 अगस्त को रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 10 बजकर 37 मिनट के बाद शुरू हो जाएगा जो पूरा दिन रहेगा. रक्षा बंधन मनाने के लिए प्रदोष काल का समय बहुत उत्तम माना जाता है. प्रदोष काल सूर्यास्त के बाद करीब ढाई घंटे तक रहेगा. पूर्णिमा तिथि 12 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक रहेगी. अगर 12 अगस्त को रक्षाबंधन मना रहे हैं तो सुबह 7:05 बजे से पहले ही राखी बांधना या बंधवाना शुभ रहेगा. 


Raksha Bandhan 2022: रक्षा बंधन के दिन राशि के अनुसार बहनों को दें राखी का तोहफा, भाग्य में होगी वृद्धि


Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर करें अपनी राशि के अनुसार कान्हा का श्रृंगार, मिलेगी हर कष्ट से मुक्ति


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.