Raksha Bandhan 2022 Totke: रक्षाबंधन पर करें ये टोटके, घर में आएगी सुख और समृद्धि
Raksha Bandhan 2022: आप अपने जीवन की समस्याओं को कम और सुखों को बढ़ाना चाहते हैं तो आप रक्षाबंधन के दिन कुछ टोटकों को अपना सकते हैं.
Raksha Bandhan Ke Totke: हर वर्ष श्रावण पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन (Rakshabandhan) का त्योहार मनाया जाता है. यह पर्व भाई- बहन के पवित्र रिश्ते को समर्पित होता है. सिर्फ इतना ही नहीं यह दिन टोटकों के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है. कहा जाता है कि रक्षाबंधन किए गए टोटके बहुत लाभकारी व फलदायक होते हैं. यहां हम कुछ ऐसे उपाय बता रहें हैं, जिनको आप रक्षाबंधन के दिन कर सकते हैं.आइये जानते हैं कि कौन से हैं ये टोटके –
रक्षाबंधन के टोटके
- अगर कोई कार्य रुका हुआ है तो गणेशजी के चित्र के सामने लौंग व सुपारी रखें.जब भी कहीं काम पर जाना हो, तो इस लौंग और सुपारी को साथ ले कर जाएं काम तुरंत बनेगा.
- रात को सोते समय एक सिक्का सिरहाने रख कर सोएं. सुबह उस सिक्के को श्मशान में बाहर से फेंक आएं. इससे बीमारी की समस्या जल्द ही खत्म हो जाएगी.
- एक लाल रंग के मिट्टी के घड़े में एक नारियल रखकर उस पर लाल कपड़ा ढ़ककर झोली बांधकर बहते हुए जल में रक्षाबंधन के दिन प्रवाहित कर दें. ऐसा करने से धन में वृद्धि होगी.
- महालक्ष्मी मंदिर में या घर पर ही देवी लक्ष्मी का पूजन रक्षाबंधन के दिन करें. पूजन में दूध, चावल, केला व पंच मेवा से बनी खीर देवी को अर्पण करें. इसके बाद इस प्रसाद को बालकों में बांट दें.व्यापार में वृद्धि होगी
- गेहूं के आटे में गुड़ मिलाकर पुए बनाएं. फिर किसी हनुमान मंदिर में जाकर चढ़ाए और गरीबों में बांट दें. ऐसा करने से कर्ज से मुक्ति मिलेगी.
- रक्षाबंधन के दिन हनुमानजी को चोला चढ़ाएं और गुड़ का भोग लगाकर गुलाब के फूल चढ़ाएं. ऐसा करने से शत्रु ज्यादा परेशान नहीं करेंगे.
- पांच कागजी नींबू, एक मुट्ठी काली मिर्च व एक मुट्ठी पीली सरसों के साथ रख लें.यह काम रक्षाबंधन के दिन दोपहर में करें.फिर अगले दिन सुबह इन सभी चीजों को किसी सुनसान जगह पर गाड़ दें. व्यापार में हो रही लगातार असफलता में सफलता मिलेगी.
- रक्षाबंधन के दिन सूखे कपूर का काजल बनाकर एक कागज पर उसका नाम, जिसने आपसे पैसा उधार लिया हो इस काजल से लिखकर एक भारी पत्थर से दबा दें.पैसा बहुत जल्दी वापस मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें :- Shanti Mantra :घर में चाहिए सुख-शांति तो करें इन मंत्रों का जाप, कभी नहीं होगी कलह
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें