Ram Navami 2023, Lord Rama Interesting Facts: चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को राम नवमी होती है. इसी दिन नवरात्रि का आखिरी दिन यानी महा नवमी भी है. राम नवमी के त्योहार को भगवान राम जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस दिन भगवान राम के बाल रूप की पूजा की जाती है और कई जगहों पर भव्य आयोजन होते हैं और जुलूस भी निकाले जाते हैं. इस साल राम नवमी का पर्व गुरुवार 30 मार्च 2023 को है.


भगवान राम के जन्मोत्सव यानी राम नवमी पर जानते हैं भगवान श्री राम के जन्म से लेकर रामकाल से जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में.



भगवान श्री राम से जुड़े रोचक तथ्य (Lord Rama Interesting Facts)



  • भगवान राम को भगवान विष्णु के दशावतारों में 7वां अवतार माना गया है.

  • भगवान राम का जन्म इक्ष्वाकु वंश में हुआ था. इसकी स्थापना भगवान सूर्य पुत्र राजा इक्ष्वाकु द्वारा की गई थी. इसलिए भगवान राम को सूर्य का वंशज या सूर्यवंशी भी कहा जाता है.

  • भगवान राम का नाम जितना सुंदर है, उनके नाम से जुड़ी कहानी भी उतनी ही महत्वपूर्ण है. भगवान राम का नामकरण रघुवंशियों के गुरु महर्षि वशिष्ठ द्वारा किया गया था.

  • भगवान राम के नाम के उच्चारण मात्र से ही आत्मिक शांति मिलती है. कहा जाता है कि तीन बार राम के नाम का स्मरण करने से हजारों देवताओं के नाम का उच्चारण करने जैसा होता है.

  • लंका जाने के लिए बनाई गई सेतु की लंबाई लगभग 30 किलोमीटर थी, जिसके निर्माण के लिए वानर सेना को 6 दिनों का समय लगा था.

  • रावण द्वारा सीता जी के हरण किए जाने के बारे में तो सभी जानते हैं. लेकिन रावण के भाई अहिरावण ने भगवान राम और लक्ष्मण जी का अपहरण किया था. लेकिन हनुमानजी ने अहिरावण का वध कर भगवान राम और लक्ष्मण जी को मुक्त कराया.

  • भगवान राम अयोध्या के राजा थे और कहा जाता है कि उन्होंने पूरे ग्यारह हजार वर्षों तक अयोध्या पर शासन किया था.

  • भगवान राम ने स्वयं पृथ्वीलोक का परित्याग कर दिया. कहा जाता है कि जब सीता जी पृथ्वी के भीतर समाहित हो गईं और अपने शरीर का परित्याग कर दिया. तब भगवान राम ने भी सरयू नदी में जल समाधि लेकर पृथ्वीलोक का परित्याग कर दिया.


ये भी पढ़ें: Ram Navami 2023: राम नवमी पर जरूर करें रामरक्षा स्तोत्र का खास पाठ, हर मुश्किल होगी आसान


 Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.