Shri Ram Navami 2023: चैत्र माह की नवमी के दिन राम नवमी मनाई जाती है. इस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्म हुआ था. प्रभु राम भगवान विष्णु के 7वें अवतार थे, जिन्होंने रावण का संहार करने के लिए धरती पर अवतार लिया था. चैत्र मास की प्रतिपदा से लेकर नवमी तक नवरात्रि भी मनाई जाती है. इन नौ दिनों में लोग मां दुर्गा की आराधना भी करते हैं. इस बार राम नवमी का त्योहार कल यानी 30 मार्च को मनाया जाएगा.



राम नवमी का शुभ  मुहूर्त और संयोग


राम नवमी के दिन श्री राम पूजा का मुहूर्त शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 11 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 40 मिनट तक रहेगा. इस दिन कई शुभ संयोग बन रहे हैं. राम नवमी के दिन के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, रवि योग और गुरु पुष्य योग बन रहा है. इस दिन पूरे दिन खरीदारी का भी शुभ मुहूर्त रहेगा. माना जाता है कि राम नवमी के दिन शुभ मुहूर्त में कुछ चीजें खरीदने से भक्तों पर प्रभु राम की कृपा बरसती है.


राम नवमी के दिन घर लाएं ये चीजें


राम नवमी के दिन पूजा का सामान, मांगलिक वस्तुएं, पीली वस्तुएं या सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. आप अपनी क्षमता के अनुसार इनमें से कोई भी चीज खरीद सकते हैं. राम नवमी के दिन अपने घर चांदी की हाथी लाएं. माना जाता है कि इससे मान-सम्मान की प्राप्ति होती है. चांदी से बना हाथी ज्योतिष और वास्तु दोनों में ही बहुत शुभ माना गया है. इसे घर में रखने से परिवार में सुख-समृद्धि का वास होता है.
 
राम नवमी के दिन श्रीराम दरबार का चित्र खरीद कर लगाना भी बहुत शुभ होता है. माना जाता है कि घर के मंदिर में श्रीराम दरबार स्थापित करने से घर में प्रजातंत्र की भावना प्रबल होती है. इसमें घर के सदस्यों में एक-दूसरे का मान-सम्मान करने की भावना का सृजन होता है और आपस में प्रेम बढ़ता है. स्थापित करने के बाद घर के सभी सदस्यों को इस श्रीराम दरबार के रोज दर्शन करने चाहिए. इसके अलावा इस दिन शुभ योग होने की वजह से आप इस दिन वाहन, भूमि या भवन भी खरीद सकते हैं.


ये भी पढ़ें


कुंडली में राहु उच्च हो तो मिलते हैं अच्छे परिणाम, पहचानें इसके शुभ-अशुभ संकेत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.