Quotes In Hindi: भगवान राम की शिक्षाएं व्यक्ति को सफल होने के लिए प्रेरित करती हैं. भगवान राम का आचरण श्रेष्ठ है. इसीलिए भगवान राम को मर्यादा पुरूषोत्तम कहा गया है. भगवान राम के लिए सभी प्रिय हैं. भगवान राम के स्वभाव में धीरता, गंभीरता, करूणा, दया और विनम्रता दिखाई देती हैं. यही गुण व्यक्ति यदि अपना ले तो उसका जीवन धन्य हो सकता है.
भगवान राम द्वारा किए गए प्रत्येक कार्य के पीछे एक गहरा संदेश भी है. जिसे जानना और समझना चाहिए. इन संदेशों में व्यक्ति को जीवन का महत्व और दर्शन समझ में आता है. इसलिए भगवान राम की इन शिक्षाओं को जीवन में आत्मसात करने का प्रयास करना चाहिए-
खराब परिस्थिति में भी नियमों को नहीं त्यागना चाहिए
भगवान राम के जीवन की सबसे विशेष बात ये है कि भगवान राम के जीवन में कई बार विषम परिस्थितियां आईं, लेकिन निति का साथ उन्होंने कभी नहीं छोड़ा. जो व्यक्ति परिस्थितियों से घबरा कर नीति और नियमों को भूल जाता है वह कभी श्रेष्ठ नहीं बन पाता है.
धैर्य का त्याग नहीं करना चाहिए
भगवान राम अत्यंत धैर्यवान थे. किसी भी प्रकार की स्थिति आए व्यक्ति को कभी धैर्य नहीं खोना चाहिए. धैर्यवान व्यक्ति सदैव जीवन में सफलता प्राप्त करता है और दूसरों के लिए प्रेरणा का कारण बनता है.
सभी से प्रेम करें
जीवन में हर व्यक्ति और जीव महत्वपूर्ण है. इस बात को कभी नहीं भूलना चाहिए. प्रेम और दया ही एक ऐसा गुण है जो सभी को अपना बना लेता है. भगवान राम ने सभी को अपना बनाया और गले से लगाया है. यही गुण व्यक्ति को सभी का प्रिय बनाते हैं.