Ranbir Kapoor Birthday: बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय कहे जाने वाले फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का जन्म 28 सितंबर 1982 में हुआ. उनका जन्म जाने-जाने कपूर खानदान (राज कपूर) में हुआ. इस परिवार ने फिल्मों के कई दशक देखें और फिल्मी इतिहास में अपने नाम की ख्याति देश-विदेश तक फैलाई. लोगों का कहना है कि, इसी कारण रणबीर का जीवन धनी और सुखी है.
28 सितंबर 1982 में जन्मे रणबीर कपूर का जन्म भले ही एक सुखी व संपन्न परिवार में हुआ. लेकिन अपने रोमांटिक भूमिकाओं और बहुमुखी अभिनय के लिए उनकी प्रसिद्धि का कारण उनकी जन्मकुंडली और राशि की विशेषताओं के अनुरूप भी है. माना जाता है कि, जन्म के समय सितारों का संरेखण किसी व्यक्ति के गुणों और भाग्य को प्रभावित करता है. जानते हैं अभिनेता रणबीर कपूर की कुंडली से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में..
क्या कहती है रणबीर कपूर की कुंडली (Ranbir Kapoor Kundli)
- उपलब्ध और प्रचलित कुंडली के अनुसार रणबीर कपूर का जन्म श्रवण नक्षत्र के दूसरे चरण में हुआ है. इसी के प्रभाव से रणबीर धनी, प्रसिद्ध, सुखी व संपन्न हैं.
- रणबीर की लग्न राशि वृश्चिक और चंद्र राशि राशि मकर है. इनके नक्षत्र स्वामी शनि देव महाराज हैं, जोकि न्यायप्रिय ग्रह कहलाते हैं और लग्न स्वामी मंगल हैं. शनि का प्रभाव इन्हें मेहनती और ऊर्जावान बनाता है. सूर्य ग्रह इनके कर्मेश के स्वामी हैं.
- ज्योतिष के अनुसार, रणबीर की कुंडली में अधिकांश कालसर्प दोष भी है. इसलिए इनके करियर में उतार-चढ़ाव रहता है. कुछ फिल्में सुपरहिट रहती हैं तो कुछ बहुत अधिक सुर्खियां नहीं बटोर पाती.
- जिस समय इनका जन्म हुआ था, उस समय बुध ग्रह कन्या राशि में भ्रमण कर रहे थे, जिसने इन्हें धनवान बनाया और पद-प्रतिष्ठा दिलाई. जन्म के समय शनि भी कन्या राशि में भ्रमण कर रहे थे, जोकि उच्च स्थान दिलाता है.
रणबीर का शुभ रत्न: फिल्मी दुनिया में उच्चतम सफलता के लिए रणबीर कपूर को ज्योतिषी सलाह से पन्ना और पुखराज रत्न का लॉकेट या अंगूठी धारण करना चाहिए, जो उनके लिए फायदेमंद साबित होगा.
ये भी पढ़ें: Eid-e-Milad-Un-Nabi 2023: ‘ईदों की ईद’ है ईद-ए-मिलाद-उन-नबी, जानें क्यों मुसलमानों के लिए इतना खास है यह पर्व
Disclaimer:यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.