Rang Panchami: रंग पंचमी का पर्व हर साल चैत्र कृष्ण पंचमी तिथि के दिन मनाया जाता है. इसलिए इसे श्रीरंग पंचमी या देव पंचमी भी कहा जाता है. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में यह त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.
यह पर्व राधा-कृष्ण के प्रेम का प्रतीक है. इस दिन होली से शुरू होने वाले रंगोत्सव का समापन भी हो जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, हर साल चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी पर देवता ब्रज क्षेत्र में आकर श्रीकृष्ण और राधारानी के साथ होली खेलते हैं. इस बार रंग पंचमी का पर्व 30 मार्च, शनिवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन किए गए कुछ उपाय विशेष फलदायी होते हैं.
रंग पंचमी पर करें ये उपाय (Rang Panchami Upay 2024)
- रंग पंचमी के दिन लोग देवी-देवताओं के लिए हवा में फूलों से सुगंधित अबीर-गुलाल उड़ाते हैं. इस दिन श्री कृष्ण और विष्णु भगवान को पीला रंग अर्पित करना चाहिए. उन्हें पीले रंग के वस्त्र चढ़ाने चाहिए और उनके चरणों में पीले रंग का अबीर अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
- इस दिन कमल के फूल पर विराजमान लक्ष्मी-नारायण की तस्वीर घर लानी चाहिए. इसे घर की उत्तर दिशा में स्थापित करने से विष्णु भगवान और माता लक्ष्मी की कृपा मिलती है.
- रंग पंचमी के दिन माता लक्ष्मी और विष्णु भगवान की विधिवत पूरा करनी चाहिए. इसके लिए जल का कलश भर कर रख लें. अब माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु को फूल- गुलाल अर्पित करें. उन्हें माखन-मिश्री का भोग लगाएं. अंत में आरती करें और कलश में रखे जल से पूरे घर में छिड़काव करें. ऐसा करने से घर में धन आगमन के योग बनते हैं.
- रंग पंचमी के दिन मां लक्ष्मी, बजरंगबली और भैरव महाराज को लाल गुलाल अर्पित करना चाहिए. इससे भय, शोक और गृह क्लेश दूर होता है. वहीं इस दिन सूर् यदेव को लाल रंग का गुलाल अर्पित करने से मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है.
- कल रंग पंचमी के दिन शनिवार का शुभ संयोग है. शनि देव को नीला रंग बहुत प्रिय है. इस दिन शनि देव को नीला रंग अर्पित करने से जीवन के सारे कष्ट मिट जाते हैं.
- रंग पंचमी के दिन माता पार्वती को लाल रंग का गुलाल लगाकर उन्हें श्रृंगार का सामान अर्पित करने से जल्द विवाह के योग बनते हैं और वैवाहिक जीवन में आने वाली सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं. इस उपाय से मनचाहे वर का आशीर्वाद मिलता है.
- रंग पंचमी के दिन श्री राधा रानी और भगवान श्री कृष्ण की पूजा करनी चाहिए. पूजा के बाद पति-पत्नी को साथ में श्री राधा कृष्ण के चरणों में लाल रंग के वस्त्र अर्पित करने चाहिए और उन्हें लाल चंदन भी चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन का तनाव दूर होता है और दांपत्य जीवन में मधुरता आती है.
ये भी पढ़ें
अप्रैल में ग्रहों की चाल कराएगी इन राशियों को लाभ, कामयाबी चूमेगी कदम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.