Rashi Ke Anusar Chune Apna Rang: हमारी जिंदगी में रंग कई तरह से प्रभावित करते हैं. कई बार हम कुछ रंगों के कपड़ों को देखकर या फिर पहनकर बहुत अच्छा महसूस करते हैं. कई रंग हमारे लिए बहुत लक्की होते हैं तो कई रंग हमारे लिए खराब भी होते हैं. अगर हम सही समय पर सही रंगों के कपड़ों का प्रयोग करते हैं तो निश्चित तौर अच्छे परिणाम मिलते हैं. इसलिए कपड़ों का चुनाव करते समय अपनी राशि के अनुसार रंगों का भी सही चुनाव करना चाहिए ताकि सफलता आपके कदम चूमे. आइए जानते है कि आपकी राशि के लिए कौन से रंग के कपड़े शुभ होते हैं.


मेष
इस राशि के लोग लाल रंग के कपड़े पहनें और काले रंग के कपड़े पहनने से बचें.


वृष
वृष राशि के लोग गुलाबी, क्रीम और सफेद रंग के कपड़े पहनें. इस राशि के लोग लाल रंग के कपड़े बिल्कुल भी ना पहनें.


मिथुन
इस राशि के लोग हरे रंग के कपड़े पहनें.इस रंग के कपड़े पहनने से उन्नति और क्रिएटिविटी बढ़ती है.


कर्क
सफलता की प्राप्ति के लिए हरे और पीले रंग के कपड़े पहनें. लेकिन काले रंग के कपड़े नहीं पहनें.


सिंह
सिंह राशि के लोग लाल और नारंगी रंग के कपड़े पहनें. सफेद, गोल्डन और पीले रंग के कपड़े ज्यादा इस्तेमाल करें.


कन्या
कन्या राशि वाले लोग हल्के गुलाबी, हरा और हल्के नीले के कपड़े पहनें. लाल रंग के कपड़े पहनने से बचें.


तुला
इस राशि वाले नीले रंग के कपड़े पहनें. इसके अलावा पिंक, सफेद और काले रंग के कपड़े ना पहनें.


वृश्चिक
इस राशि के लोग लाल रंग और मैहरून रंग के कपड़े पहनें.हरे रंग के कपड़े पहनने  से बचें.


धनु
धनु राशि वाले नारंगी, लाल और पीला रंग के कपड़े पहनें. इस राशि के लोग लाल रंग के कपड़े ना पहनें.


मकर
इस राशि के लोग नीले रंग के कपड़े पहनें और काले रंग के कपड़ों का प्रयोग ना करें.


कुंभ
इस राशि वाले नीले और बैंगनी रंग के मिलते-जुलते शेड्स के कपड़े पहनें. ये लोग काले रंग के कपड़ों का प्रयोग करने से बचे.


मीन
इस राशि के लोगों के लिए पीला रंग अत्यधिक शुभ होता है. इसलिए ये पीले या सुनहरे रंग के कपड़े पहनें.


ये भी पढ़ें :- Nagkesar Ke Upay: ये छोटा-सा फूल कुछ ही दिनों में कर देगा पैसों की बारिश, जानिए इससे जुड़े कुछ खास उपाय


Tips For Graha Dosh: खराब ग्रह दशा से होती हैं दुर्घटनाएं, इन उपायों से करें दूर


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.