Rashi Ke Anusar Pahanaava: राशि के अनुसार होगा पहनावा, तो बदल जाएगी किस्मत, जानिए कैसे ?
Zodiac Signs :ज्योतिषशास्त्र के अनुसार अगर हम राशि के हिसाब से कपड़े का चुनाव करते हैं तो ना केवल सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह आता है बल्कि भाग्य भी चमकता है.
![Rashi Ke Anusar Pahanaava: राशि के अनुसार होगा पहनावा, तो बदल जाएगी किस्मत, जानिए कैसे ? Rashi ke anusar pahanava may change your luck while dressing according to zodiac Rashi Ke Anusar Pahanaava: राशि के अनुसार होगा पहनावा, तो बदल जाएगी किस्मत, जानिए कैसे ?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/08/388c643f9fe331af426ad3a53da4daf31657295607_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Choose Clothes According To The Zodiac: यह बात सच है कि कपड़ों से ही हमारी असली पहचान होती है. जब भी हम किसी व्यक्ति से मिलते हैं तो हमारा ध्यान उसकी वेशभूषा पर जाता है. जिसको देखकर हम यह अंदाजा लगा लेते हैं कि व्यक्ति का व्यक्तिव क्या है? कपड़े हमारे विचार को बदलते हैं. इसलिए अगर कपड़ा हमारी पसंद का नहीं होता है तो हमारा मन भी खराब हो जाता है.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कपड़े का चुनाव हमेशा अपनी राशि के अनुसार करना चाहिए. इससे सकारात्मक ऊर्जा तो मिलती ही है साथ ही यह हमारी किस्मत के लिए भी काफी शुभ होता है. चलिए जानते हैं किस राशि को किस तरह के कपड़े का चुनाव करना चाहिए.
राशि के अनुसार हो आपका पहनावा (Raashi Ke Anusaar Ho Aapka Pahanaav)
मेष
इस राशि के लोग हल्के और शालीन रंग के कपड़े पहनें. इससे इनका व्यक्तित्व गंभीर होगा.
वृष
ये लोग कपड़े में खूबसूरत रंगों का इस्तेमाल करें. ऐसे कपड़े पहनने जिससे इनकी उम्र बहुत ज्यादा ना लगे
मिथुन
इस राशि के लोग पहनावे के मामले में बहुत सतर्क रहते हैं. इन्हें ये बहुत अच्छे से पता होता है कि क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं.
कर्क
इस राशि के लोग हमेशा अपने पहनावे को सही रखने की कोशिश करें. इससे मूड अच्छा होता है और व्यक्तिव में भी निखार आता है.
सिंह
इस राशि के लोग हमेशा साफ-सुथरे और सही पहनावे का चुनाव करें. ऐसा करने से लोगों पर प्रभाव बढ़ेगा और जीवन का संघर्ष कम होगा.
कन्या
इस राशि के लोग पहनावे पर विशेष ध्यान दे ताकि रिश्ते और मन दोनों अच्छे बने रहें.
तुला
इस राशि के लोग बेहतरीन तरह के कपड़े पहनते हैं. ऐसे लोग पहनावे पर धन बर्बाद करने से बचें.
वृश्चिक
इस राशि के लोग हर समय अपने पहनावे को लेकर सावधानी बरतें ताकि पहनावे को लेकर इनका मजाक ना बने.
धनु
ऐसे लोगों को विशेष कार्यों और विशेष दिन पर अपने पहनावे का खास ध्यान रखें ताकि बेहतर परिणाम मिल सके.
मकर
इन लोगों को अपनी उम्र के अनुसार कपड़े पहनें. ऐसा करने से उनका व्यक्तित्व और अच्छा होगा.
कुंभ
इस राशि के लोग एक ही रंग का इस्तेमाल ना करें बल्कि रंगों में थोड़ा बदलाव लाएं ताकि पहनावा अच्छा हो व्यक्तित्व भी अच्छा नजर आए.
मीन
इस राशि के लोग लोगों को अपने पहनावे में थोड़े रंग और स्टाइल जोड़ना चाहिए ताकि व्यक्तित्व भी निखर कर आए और दूसरों पर प्रभाव भी अच्छा पड़े.
ये भी पढ़ें :-Hariyali Amavasya 2022 Plants: हरियाली अमावस्या पर लगाएं राशि के अनुसार पौधे, दूर होगें संकट
Shani Vakri 2022: शनिदेव की होगी उल्टी चाल, इन राशियों के लिए लेकर आएगा शुभ फल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)